हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवैध कब्जा पर प्रशासन सख्त, पुलिस बल की मदद से नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण - नगर परिषद ने हटाया अतिक्रमण

हमीरपुर के वार्ड नंबर 9 में अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर नगर परिषद ने पुलिस बल के साथ अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. नगर परिषद की तरफ से चेतावनी जारी की गई है कि अगर निगम के एरिया में कोई अतिक्रमण करता हुआ पाया गया, तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

hamirpur City council removed encroachment in ward number 9
फोटो

By

Published : Jul 7, 2020, 4:54 PM IST

हमीरपुर: नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर 9 में अतिक्रमण की शिकायत मिलने के बाद नगर परिषद के अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ मौके पर जाकर कार्रवाई की है. नगर परिषद को स्थानीय लोगों की तरफ से अतिक्रमण किए जाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर मौके पर पहुंचे और नगर परिषद के कर्मचारियों की मदद से अतिक्रमण को हटाया गया.

नगर परिषद हमीरपुर के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर ने कहा कि स्थानीय लोगों की तरफ से अतिक्रमण की शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया था. नगर परिषद की गली में दीवार लगा दी गई थी. जिसके खिलाफ अतिक्रमण करने वालों को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन अतिक्रमण हटाया नहीं गया.

वीडियो रिपोर्ट

नगर परिषद की चेतावनी को अनसुना करने के बाद मंगलवार को पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया. वहीं, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी किशोरी लाल ठाकुर कहना है कि नगर परिषद के एरिया में अगर कोई भी इस तरह का अतिक्रमण करता है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि अतिक्रमण की वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत पेश आ रही थी. जिस कारण यह मामला नगर परिषद के पास पहुंचा था. जिसके बाद नगर परिषद ने त्वरित कार्रवाई अमल में लाई है. नगर परिषद हमीरपुर के अधिकारियों एवं पदाधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण ना करें.

ये भी पढ़ें:किन्नौर में हो रहे हैं सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट, बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की हो रही स्क्रीनिंग: DC

ABOUT THE AUTHOR

...view details