हमीरपुर:जिला हमीरपुर में पुलिस द्वारा उपमंडल बड़सर के गलू में चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की गई. स्थानीय थाना पुलिस की टीम ने बड़सर के ही सौर निवासी एक युवक से 100 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. इसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. आरोपी को हमीरपुर पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया. आज हमीरपुर पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया है. जहां अदालत ने आरोपी को 6 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है.
हमीरपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बड़सर थाने के तहत गलू नामक स्थान पर पुलिस ने मंगलवार रात 100 ग्राम चिट्टे के साथ 29 वर्षीय राजीव को पकड़ा. आरोपी गलू क्षेत्र में एक दुकान में काम करता है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर आरोपी से चिट्टे की बड़ी खेप बरामद की है. हमीरपुर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है कि क्या आरोपी पहले भी नशा तस्करी के मामलों में संलिप्त है या नहीं, आरोपी के खिलाफ कहीं पहले से एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज तो नहीं है.