नादौनःनादौन बस स्टैंड में भीख मांगने को मजबूर लगभग आधा दर्जन बच्चों को हमीरपुर के चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक सुरेंद्र प्रकाश के आदेशानुसार टीम के सदस्यों ने रेस्क्यू कर बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया. चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्चों को नादौन पुलिस के साथ रेस्क्यू किया.
नादौन बस स्टैंड से किया गया रेस्कयू
बच्चों के परिजनों को भी बच्चों से भीख न मंगवाने की के लिए प्रेरित किया. चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर लोगों को सूचना दी कि नादौन बस स्टैंड पर छोटे बच्चे भीख मांग रहे हैं. सूचना मिलते ही हेल्पलाइन की टीम मेंबर ने ऐसे बच्चों की तलाश शुरू कर दी और करीब आधा दर्जन बच्चों को नादौन बस स्टैंड से रेस्कयू किया. यह सभी बच्चे झुग्गियों में रहने वाले प्रवासी बच्चे हैं.