हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भोंरज बीजेपी मंडल अध्यक्ष का चालान कटने पर भड़की बीजेपी, बताया निंदनीय - hamirpur hindi news

भोंरज बीजेपी मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा का मास्क न पहनने के कारण चालान कटने पर हमीरपुर के आला नेता भड़क गए हैं. नेताओं ने जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. अजय राणा ने कहा कि पुलिस को हर आदमी को अपराधी मानने का अपना नजरिया बदलना होगा, हर आदमी अपराधी नहीं है.

फाइल फोटो
फाइल फोटो

By

Published : Sep 12, 2020, 3:28 PM IST

भोंरज/हमीरपुर:भोंरज बीजेपी मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा का मास्क न पहनने के कारण चालान कटने पर हमीरपुर के आला नेता भड़क गए है. नेताओं ने जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी हमीरपुर के प्रभारी अजय राणा ने बयान जारी कर कहा कि हमीरपुर पुलिस को सीखना होगा कि पुलिस जनता की सहायक है न कि लठमार है.

अजय राणा ने कहा कि पुलिस को हर आदमी को अपराधी मानने का अपना नजरिया बदलना होगा, हर आदमी अपराधी नहीं है. उनका कहना है कि जिला पुलिस के बारे में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. जनता के इतना बोलने पर बोतों में कुछ न कुछ सच्चाई होती ही है. कुछ लोग झूठ बोल सकते हैं इतने लोग मिलकर झूठ नहीं बोलत सकते हैं.

बीजेपी प्रभारी अजय राणा ने कहा कि पुलिस कर्मियों को सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए, जिसमें बेगुनाहों को सताया न जाये और अपराधी बच न पाये. उन्होंने कहा कि हमीरपुर पुलिस कप्तान को बिगड़ैल पुलिसकर्मियों पर नकेल कसनी चाहिए. डिजास्टर एक्ट का अर्थ व मंशा समझनी चाहिए.

अजय राणा ने कहा कि अगर बिना झगड़े के नियमों का पालन हो सकता है तो हेकड़ी दिखाने से बाज आना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर व्यक्ति अकेले में किसी दुकान में बैठा हो तो स्वस्थ कारणों से व्यक्ति थोड़े समय के लिए मास्क हटा सकता है. उन्होंने कहा कि भोरंज मंडल अध्यक्ष का मास्क को लेकर चालान काटना बहुत ही शर्मनाक और निंदनीय बात है.

अजय राणा ने कहा कि भोरंज मंडल अध्यक्ष का चालान कटने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस आमजन से कैसे पेश आती होगी. पुलिस को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के निर्देशों का ठीक से पालना करना चाहिए. राणा का कहना है कि वह डीजीपी से अनुरोध करेंगे कि इस कर्मी को दोबारा से चालान कानून पढ़ाएं जाए व लिखित परीक्षा ली जाए.

पढ़ें:मास्क ना पहनने पर BJP नेता का काटा चालान

ABOUT THE AUTHOR

...view details