भोंरज/हमीरपुर:भोंरज बीजेपी मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा का मास्क न पहनने के कारण चालान कटने पर हमीरपुर के आला नेता भड़क गए है. नेताओं ने जिला पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं. बीजेपी हमीरपुर के प्रभारी अजय राणा ने बयान जारी कर कहा कि हमीरपुर पुलिस को सीखना होगा कि पुलिस जनता की सहायक है न कि लठमार है.
अजय राणा ने कहा कि पुलिस को हर आदमी को अपराधी मानने का अपना नजरिया बदलना होगा, हर आदमी अपराधी नहीं है. उनका कहना है कि जिला पुलिस के बारे में लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. जनता के इतना बोलने पर बोतों में कुछ न कुछ सच्चाई होती ही है. कुछ लोग झूठ बोल सकते हैं इतने लोग मिलकर झूठ नहीं बोलत सकते हैं.
बीजेपी प्रभारी अजय राणा ने कहा कि पुलिस कर्मियों को सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए, जिसमें बेगुनाहों को सताया न जाये और अपराधी बच न पाये. उन्होंने कहा कि हमीरपुर पुलिस कप्तान को बिगड़ैल पुलिसकर्मियों पर नकेल कसनी चाहिए. डिजास्टर एक्ट का अर्थ व मंशा समझनी चाहिए.