हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

चीनी मिट्ठू बने राहुल गांधी क्यों नहीं दे रहे अनुराग ठाकुर के सवालों का जवाब: BJP - जिला बीजेपी हमीरपुर

बीजेपी मंडल हमीरपुर ने केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का नेशनल टीवी पर न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस की देश का मनोबल गिराने की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आभार व्यक्त किया है.

Hamirpur bjp on Congress and rahul gandhi
Hamirpur bjp on Congress and rahul gandhi

By

Published : Jul 5, 2020, 6:47 PM IST

हमीरपुर: जिला बीजेपी हमीरपुर ने केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट अफेयर्स राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर का नेशनल टीवी पर न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कांग्रेस की देश का मनोबल गिराने की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए आभार व्यक्त किया है.

भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा ने अनुराग ठाकुर का समर्थन करते हुए कहा कि हिंसक झड़प में चीन के घटिया मनसूबों पर पानी फेरते हुए भारतीय सैनिक चीनी सेना को भारी क्षति पहुंचाते हैं, पूरा देश वीर जवानों के साथ खड़ा है.

प्रधानमंत्री सेना का हौंसला बढ़ाने के लिए 11 हजार फुट की ऊंचाई पर बॉर्डर के पास जाकर सेना से मिलते हैं, उनकी माताओं को नमन करते हैं, लेकिन कांग्रेस के राहुल गांधी अपनी पार्टी के हिमाचल व लद्दाख के लोगों से झूठे वीडियों डलवाते हैं कि चीन ने हमारी जमीन झड़प ली.

कांग्रेस देश का मनोबल गिराने की साजिश कर रही है

कांग्रेस देश का मनोबल गिराने की साजिश करना चाहती है. निसंदेह कांग्रेस की सरकारों में देश की धरती पर चीन ने कब्जा किया है, लेकिन मोदी सरकार में यह नामुमकिन है.

सैनिकों और सरहदों से प्रधानमंत्री मोदी का रिश्ता दुनिया को पता है

जिला भाजपा ने कहा कि सैनिकों और सरहदों से प्रधानमंत्री का रिश्ता क्या है यह भी बखूबी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने देश और दुनिया को बताया है.

प्रधानमंत्री जब साधारण कार्यकर्ता के रूप में प्रदेश में प्रभारी के नाते अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, तब भी वह तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल और स्पीकर गुलाब सिंह ठाकुर के साथ कारगिल युद्ध के दौरान बॉर्डर पर जाकर सैनिकों से इसी आत्मीयता से मिले थे.

जबकि डोकलाम संघर्ष के दौरान जब भारतीय सैनिक चीनी सेना का सामना कर रहे थे, तो राहुल गांधी चीनी अम्बेसडर के साथ चीनी सूप के मजे ले रहे थे.

'चीनी मिट्ठू बन देश विरोधी भाषा क्यों बोल रही है कांग्रेस'

जिला भाजपा ने कहा कि गलवान हिंसक झड़प और एलएसी पर तनावपूर्ण माहौल में जब विश्व के सभी शक्तिशाली देश भारत के साथ खड़े हैं, तब राहुल गांधी और उनकी पार्टी चीनी मिट्ठू बन देश विरोधी भाषा क्यों बोल रहे हैं, इस बात का जवाब देश की जनता जानना चाहती है.

राहुल गांधी बताएं कांग्रेस, कम्युनिस्ट और चीनियों का आपस में क्या है गठबंधन

छोटी से लेकर बड़ी कोई भी घटना पर नजर दौड़ाई जाए तो, जहां जहां देश विरोधी ताकतों ने सर उठाया है तब वहां राहुल गांधी और सोनिया गांधी देश के जांबाज सैनिकों को भूल देश विरोधियों के समर्थन में नजर आते हैं. कांग्रेस, कम्युनिस्ट और चीनियों का आपस में क्या गठबंधन हैं, यह राहुल गांधी को बताना चाहिए.

पढ़ें:वरिष्ठजनों को मनोरंजक स्थान प्रदान करने के लिए विकसित होंगे 100 उद्यान एवं पार्क: CM

ABOUT THE AUTHOR

...view details