हमीरपुर :मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के हमीरपुर जिले के दौरे को लेकर भाजपा ने तैयारियां शुरू कर दी. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर लंबलू में विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इस सिलसिले में शुक्रवार को विधायक नरेंद्र ठाकुर ने भाजपा कार्यकर्ताओं, मंडल कार्यकारिणी, महिला मोर्चा और युवा मोर्चा के साथ (Hamirpur BJP meeting) बैठकें की. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर 11 और 12 जनवरी को हमीरपुर प्रवास पर (Jairam in Hamirpur on January 11)आएंगे. मुख्यमंत्री अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.
नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री ओल्ड बमसण की 14 पंचायतों के लिए तैयार की गई 38 करोड़ की जलापूर्ति स्कीम का लोकार्पण करेंगे. वहीं, कुनाह खड्ड से लगती हुई निजी और सरकारी संपत्तियों के संरक्षण के लिए करीब 7 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली बाढ़ नियंत्रण योजना का भी शिलान्यास करेंगे. इसके अतिरिक्त मसयाणा-बजूरी और खग्गल-भटवारा के जल-संवर्धन के लिए बनने वाली 3 करोड़ की दो योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा.