हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बंगाल में हो रही हिंसा के लिए TMC जिम्मेदार, बीजेपी मंडल हमीरपुर ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन - himachal pradesh news

भाजपा सदर मंडल हमीरपुर के अध्यक्ष रमेश शर्मा की अगुवाई में बुधवार को एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल चौहान के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा का कहना है कि बंगाल में टीएमसी के गुंडे गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को यहां पर मारा जा रहा है और महिलाओं की इज्जत तक लूटी जा रही है. ऐसे में यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाना ही उचित रहेगा.

Bengal violence, बंगाल हिंसा
फोटो.

By

Published : May 5, 2021, 3:20 PM IST

हमीरपुर:पश्चिम बंगाल में चुनावों के बाद हो रही हिंसा के लिए भाजपा ने सीधे तौर पर टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया है. देशभर में टीएमसी के खिलाफ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा बयान दिए जा रहे हैं. इस कड़ी में भाजपा सदर मंडल हमीरपुर के अध्यक्ष रमेश शर्मा की अगुवाई में बुधवार को एसडीएम हमीरपुर चिरंजीलाल चौहान के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है.

सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष रमेश शर्मा का कहना है कि बंगाल में टीएमसी के गुंडे गुंडागर्दी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को यहां पर मारा जा रहा है और महिलाओं की इज्जत तक लूटी जा रही है.

वीडियो.

'राष्ट्रपति शासन लगाना ही उचित रहेगा'

हालात ऐसे हैं कि बंगाल के लोग आसपास के राज्यों के लिए पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. बंगाल में कानून व्यवस्था बिल्कुल नियंत्रण से बाहर है. ऐसे में यहां पर राष्ट्रपति शासन लगाना ही उचित रहेगा.

गौरतलब है कि जिला में कई जगहों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बंगाल में हो रही हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन भी किए हैं. वहीं, प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भी भेजे गए हैं. ज्ञापन के माध्यम से भाजपा नेताओं ने बंगाल में हो रही हिंसा के लिए सीधे तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराते हुए राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें-जानवरों में भी कोरोना: हिमाचल के चिड़ियाघरों में अलर्ट, सभी जीव अभ्यारण्य बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details