हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur BJP: हमीरपुर भाजपा में बदलाव की आहट, नए चेहरों को मिल सकती है मंडलों की कमान, जिले में बैठक का दौर जारी - हमीरपुर भाजपा

हिमाचल प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. लोकसभा चुनाव से पहले प्रदेश भाजपा में मंडल स्तर पर बदलाव की संभावना जताई जा रही है. बताया जा रहा है कि इस बार भाजपा मंडल की कमान नए हाथों में दी जा सकती है. (Himachal Politics) (Hamirpur BJP)

Hamirpur BJP Mandal Election.
हमीरपुर भाजपा मंडल चुनाव.

By

Published : Jul 28, 2023, 2:05 PM IST

हमीरपुर: भाजपा ने लोकसभा चुनावों से ठीक पहले जमीनी स्तर पर संगठन की सियासी बदलाव शुरू कर दिए हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के गृह जिले में भाजपा मंडल अध्यक्ष के चुनावों को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश संगठन की तरफ से ऑब्जर्वर हमीरपुर में मंडल अध्यक्ष के चुनावों के लिए पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि हमीरपुर जिले के पांचों मंडलों में नए मंडल अध्यक्ष चुने जाने हैं. इस दौरान उम्मीद जताई जा रही है कि पांचों मंडल में इस बार नए चेहरों को कमान दी जाएगी.

भाजपा में मंडल स्तर पर बदलाव की आहट:गौरतलब है कि गत विधानसभा चुनावों के नतीजे भाजपा के अनुकूल नहीं थे. ऐसे में प्रदेश भाजपा में बदलाव की संभावना और अधिक प्रबल हो गई है. हमीरपुर जिले में 30 जुलाई से पहले हर मंडल की बैठक प्रस्तावित है. मंडल अध्यक्ष के चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की राय जानने की यह बैठक प्रदेश स्तर पर नियुक्त किए गए ऑब्जर्वरों की अध्यक्षता में आयोजित हो रही है. इन बैठकों में कार्यकर्ताओं की राय जानकर तीन नाम प्रदेश संगठन को भेजे जा रहे हैं.

कब तक होगी मंडल अध्यक्षों की घोषणा: जानकारी के मुताबिक, यह संभावना जताई जा रही है कि 15 अगस्त से पूर्व प्रदेश संगठन सभी मंडल अध्यक्षों के नामों की घोषणा कर देगा और जिला कार्यकारिणी का विस्तार भी इसी दौरान किया जाएगा. प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार के साथ ही जिलाध्यक्षों की तैनाती भी पिछले दिनों प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कर दी है. इसलिए लोकसभा चुनावों से ठीक पहले भाजपा, प्रस्तावित चुनावों की प्रक्रिया को पूरा कर कार्यकर्ताओं में नया जोश भरने की तैयारी में है.

किस मंडल में कब होगी बैठक: भाजपा मंडल सुजानपुर की बैठक 27 जुलाई को प्रस्तावित है. वर्तमान में भाजपा के मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र ठाकुर है. बड़सर और हमीरपुर की बैठक 28 जुलाई को प्रस्तावित है. बड़सर भाजपा मंडल के कार्यवाहक प्रकाश चंद और हमीरपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष रमेश शर्मा है. भाजपा मंडल नादौन की बैठक 29 जून को प्रस्तावित है. नादौन में वर्तमान मंडल अध्यक्ष हरदयाल सिंह हैं. भोरंज भाजपा मंडल की बैठक 26 जुलाई को हो चुकी है. इस मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष देशराज शर्मा को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. संभावना जताई जा रही है कि हर मंडल में इस बार नए चेहरे को तवज्जो दी जाएगी.

इस मंडल में ये ऑब्जर्वर नियुक्त: भोरंज और सुजानपुर मंडल में पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर व प्रदेश सचिव सुमित शर्मा, बड़सर और हमीरपुर भाजपा मंडल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुरेश चंदेल और प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य और नादौन में विधायक त्रिलोक जम्वाल और पूर्व प्रदेश सचिव सीमा ठाकुर को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है. मंडल की बैठक में ऑब्जर्वर अपेक्षित पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे हैं. इस बैठक में कार्यकर्ताओं से राय लेकर तीन नाम फाइनल किए जा रहे हैं.

'15 अगस्त से पूर्व कार्यकारिणी को होगा विस्तार': भाजपा जिला अध्यक्ष हमीरपुर देशराज शर्मा ने कहा कि 26 से 29 जुलाई के बीच मंडल की बैठकें प्रस्तावित हैं. इन बैठकों में ऑब्जर्वर कार्यकर्ताओं से उनकी राय ले रहे हैं. हर मंडल से अध्यक्ष के लिए तीन नाम प्रदेश संगठन को भेजे जा रहे हैं. प्रदेश संगठन की तरफ से इसके लिए ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. ऑब्जर्वर की निगरानी में यह बैठक आयोजित हो रही है. उन्होंने कहा कि जिला कार्यकारिणी का विस्तार 15 अगस्त से पूर्व कर दिया जाएगा. कार्यकारिणी विस्तार के बाद जिला की बैठक आयोजित होगी.

ये भी पढे़ं:Himachal Politics: पॉलिटिक्स का पावर सेंटर बना हमीरपुर, कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने फोकस किया जिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details