हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धूमल 'साहब' सुजानपुर से लड़ेंगे चुनाव, मदारी की जमानत करवाओ जब्त: बलदेव शर्मा - हमीरपुर भाजपा अध्यक्ष

बेशक अभी भाजपा ने हिमाचल में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022) के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम तय नहीं किए हैं, लेकिन हमीरपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. चुनावों के नजदीक आते ही अपने चिर परिचित अंदाज में फिर भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा (Hamirpur BJP District President Baldev Sharma) कांग्रेस नेताओं पर जुबानी हमले बोलने लगे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हिमाचल दौरे के दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता को मदारी तक कह डाला. पढ़ें पूरी खबर...

हमीरपुर भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा
हमीरपुर भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा

By

Published : Sep 28, 2022, 8:51 PM IST

हमीरपुर: बेशक अभी भाजपा ने हिमाचल में प्रस्तावित विधानसभा चुनावों (Himachal assembly election 2022 ) के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम तय नहीं किए हैं, लेकिन हमीरपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. चुनावों के नजदीक आते ही अपने चिर परिचित अंदाज में फिर भाजपा जिलाध्यक्ष बलदेव शर्मा (Hamirpur BJP District President Baldev Sharma) कांग्रेस नेताओं पर जुबानी हमले बोलने लगे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के हिमाचल दौरे के दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस नेता को मदारी तक कह डाला.

ऐलान करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि धूमल साहब आगामी विधानसभा चुनाव सुजानपुर (Himachal assembly election 2022) से लड़ेंगे. धूमल साहब को वोट देकर मदारी की जमानत को जब्त करवाइए. भाजपा जिला अध्यक्ष के इस बयान से अब सियासी चर्चा छिड़ गई है. एक तरफ उनके विवादित बोल को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा हो रही है तो वहीं दूसरी ओर यह भी चर्चा है कि पार्टी ने अभी तक आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रत्याशी तय नहीं किए हैं.

हमीरपुर भाजपा अध्यक्ष बलदेव शर्मा.

लेकिन हमीरपुर भाजपा अध्यक्ष ने मंच से ऐलान करना शुरू कर दिया है. बलदेव शर्मा बड़सर विधानसभा क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं और यहां पर भी भाजपा के टिकट के लिए कई नेता जोर आजमाइश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Baldev Sharma on Prem kumar dhumal) ने अपने कार्यकाल में हमीरपुर जिले में खुब विकास करवाया है और इसी का नतीजा है कि एक नहीं बल्कि कई कार्यालय हमीरपुर में चल रहे हैं.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि, 'शायद आप धूमल जी योगदान भूल गए हैं'. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में टेंट और दरिया बांटने वाला मदारी कभी उनके पास पार्टी की सदस्यता लेने के लिए आया था. भाजपा जिला अध्यक्ष के बयान पर यही कहा जा सकता है कि चुनावी बेला में अब नेताओं की बयानबाजी और बोल भी तल्ख होते जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:'मैं नहीं बिकूंगा, भाजपा ज्वाइन करने के लिए CM ऑफिस से मुझ पर बनाया जा रहा दबाव'

ABOUT THE AUTHOR

...view details