हमीरपुर:कांग्रेस के नए नवेले पावर सेंटर हमीरपुर जिले में भाजपा ने 2024 के चुनावी समर से ठीक पहले सियासी फिल्डिंग लगा दी है. खास तौर पर सीएम सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र नादौन में दो बड़े अहम ओहदे नेताओं को दिए गए हैं. राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार को प्रदेश महामंत्री और बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष वंदना योगी को महिला मोर्चा की कमान सौंपी गई है. गत विस चुनावों में भाजपा के मजबूत सियासी किले को कांग्रेस ने ध्वस्त किया था, लेकिन अब भाजपा ने लोस चुनावों से ठीक पहले राजनीतिक बिसात बिछा दी है. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि धूमल काल में प्रदेश की राजनीति को एक नई दिशा देने वाला हमीरपुर जिला फिर पॉलिटिक्स का पावर सेंटर बन गया है.
इस बार हमीरपुर जिला सत्ता ही नहीं बल्कि विपक्ष के लिए भी केंद्र बन गया है. हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सितारे केंद्र में तो चमक रहे हैं, लेकिन केंद्र के दायित्व के चलते प्रदेश स्तर के संगठन में सक्रियता की कोई कसर ना रहे इस पर भी भाजपा ने फोकस किया है. भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के चुनावी प्रचार के बावजूद हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में भाजपा को विस चुनावों में मुंह की खानी पड़ी थी. बिलासपुर में तीन सीट पर जीत हासिल कर नड्डा की लाज कुछ हद तक तो बच गई थी, लेकिन हमीरपुर जिले में भाजपा शून्य हो गई. लोकसभा चुनावों से ठीक पहले अब इस शून्यता को खत्म करने के लिए जयराम सरकार में हाशिये पर रहे हमीरपुर जिले को विपक्ष के समय में संगठन में तवज्जो मिलना हैरत की बात नहीं है.
चौथी दफा हमीरपुर से सांसद चुने गए हैं अनुराग:केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लगातार चौथी दफा सांसद चुने गए हैं. प्रदेश में भाजपा सत्ता में हो या विपक्ष में अनुराग ठाकुर ने हर दफा जीत का परचम लहराया है, हालांकि यह पहली दफा होगा कि कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री हमीरपुर जिले से हैं. आगामी लोस चुनावों में कांग्रेस और बीजेपी की हमीरपुर में जंग एक नहीं बल्कि कई बड़े नेताओं की प्रतिष्ठा पर सवाल होगी. ना सिर्फ यहां केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बल्कि भाजपा के सुप्रीमो जेपी नड्डा की साख का भी सवाल होगा. जेपी नड्डा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत आने वाले बिलासपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं.