हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर से विधायक आशीष शर्मा का बयान- अभी लोकसभा चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं, जिले को सीएम मिलना बड़ी बात - लोकसभा चुनाव

हमीरपुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने लोगों का आभार व्यक्त किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अभी लोकसभा चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है. हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें जनादेश दिया है, ऐसे में उनकी पहली प्राथमिकता अभी विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है. आशीष शर्मा ने और क्या कुछ कहा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर... (Ashish Sharma on contesting Lok Sabha elections)

Hamirpur Assembly seat MLA Ashish Sharma
हमीरपुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा

By

Published : Dec 15, 2022, 4:38 PM IST

हमीरपुर विधानसभा सीट से विधायक आशीष शर्मा.

हमीरपुर: हमीरपुर विधानसभा सीट से नवनिर्वाचित निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा ने मीडिया से रू-ब-रू होते हुए कहा कि अभी लोकसभा चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जनादेश दिया है. पहली प्राथमिकता हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है. 5 साल के लिए हमीरपुर की जनता ने मौका दिया है, इसके अलावा अन्य बातें बाद में सोची जाएगी. (Hamirpur Assembly seat MLA Ashish Sharma) (Ashish Sharma on contesting Lok Sabha elections)

दरअसल वीरवार को नवनिर्वाचित विधायक आशीष शर्मा हमीरपुर बाजार में स्थानीय लोगों और व्यापारियों का आभार जताने के लिए पहुंचे थे. यहां पर उन्होंने हर घर हर दुकान में जाकर लोगों का आभार व्यक्त किया. स्थानीय लोगों और व्यापारियों ने उनका फूल मालाओं के साथ उनका यहां पर स्वागत किया. भोटा चौक से लेकर गांधी चौक तक हर दुकान में जाकर उन्होंने लोगों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर स्थानीय लोगों ने कई जगह पर उन्हें सम्मानित भी किया. (Hamirpur Assembly seat) (MLA from Hamirpur assembly seat Ashish Sharma)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से शिमला में मुलाकात करने के विषय पर आशीष शर्मा ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हमीरपुर जिले से मुख्यमंत्री चुने गए हैं. हमीरपुर की जनता के आशीर्वाद से जीत कर आए हैं और क्षेत्र की जनता की जन भावनाओं को देखते हुए ही उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को पूरा समर्थन दिया है. आशीष शर्मा ने कहा कि, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की तरफ से पूर्ण विश्वास दिलाया गया है कि हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं रहेगी. (Hamirpur Assembly Constituency)

ये भी पढ़ें:कांग्रेस ने न कभी बदला लिया और न ही कभी बदले की भावना से कार्य किया: कुलदीप पठानिया

ABOUT THE AUTHOR

...view details