हमीरपुरःजिला हमीरपुर में कृषि विभाग के अदरक बीज की भारी मांग देखने को मिल रही है. 65 रुपये प्रति किलो के दाम पर किसानों को हमीरपुर जिला में यह बीज उपलब्ध करवाया गया. जिला के हमीरपुर ब्लॉक को कुल 45 क्विंटल बीज मिला था, जिसमें 20 क्विंटल बीज बेच दिया गया है.
पढे़ंःनगर निगम चुनाव सोलन: बागियों प्रत्याशियों को मनाने का दौर शुरू, खुद सोलन पहुंचे कुलदीप राठौर
251 क्विंटल बीज सप्लाई
हमीरपुर ब्लॉक के कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. अशोक कुमार का बताया कि 20 क्विंटल बीज किसानों को बेच दिया गया है. उन्होंने कहा कि 25 क्विंटल बीज शेर बलोनी पंचायत के किसानों के लिए रखा गया है. जहां क्लस्टर लेवल पर अदरक की खेती की जाएगी.
गौरतलब है कि हमीरपुर जिला में कृषि विभाग के पास सिरमौर के उत्तम क्वालिटी के अदरक की 251 क्विंटल बीज सप्लाई आयी थी. इसे सभी ब्लॉक को वितरित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि किसानों को इस बार अदरक के बीज पर काफी कम सब्सिडी मिली है. बावजूद इसके अदरक के बीज को लेकर किसान भी काफी उत्साहित हैं. ब्लॉक में बीज हाथों-हाथ बिक रहा है. ब्लॉक में बीज पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर किसानों को बांटा जा रहा है.
पढ़ें:कांग्रेस विधायक सुक्खू पर झूठा चुनाव शपथपत्र देने का आरोप, जांच के आदेश जारी