हमीरपुर:प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बाहरी राज्यों से लोगों के आने के साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लागातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में छोटी सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती हा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, हमीरपुर जिला में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है.
भोरंज के डुंगरी नवोदय विद्यालय में लगभग 45 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. इनमें से ज्यादातर लोग मुंबई से लौटे थे.बुधवार को प्रशासन ने सभी को कोरोना नेगेटिव बताकर घर भेज दिया था, लेकिन रात 10 बजे के इनमें से 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.