हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर प्रशासन की बड़ी लापरवाही, रिपोर्ट आने से पहले ही घर भेज दिए कोरोना संक्रमित लोग - corona virus

हमीरपुर में जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही से हजारों लोगों की जान खतरे में पड़ गई. प्रशासन ने मुंबई से लौटे लोगों को रिपोर्ट आने से पहले ही घर भेज दिया. वहीं कोरोना की रिपोर्ट आने के बाद 15 लोगों पॉजीटिव पाई गई है.

Hamirpur administration's big negligence on Corona cases
हमीरपुर प्रशासन की बड़ी लापरवाही,

By

Published : May 28, 2020, 10:37 AM IST

Updated : May 29, 2020, 9:41 AM IST

हमीरपुर:प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. बाहरी राज्यों से लोगों के आने के साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लागातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में इस मुश्किल घड़ी में छोटी सी लापरवाही कितनी भारी पड़ सकती हा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. वहीं, हमीरपुर जिला में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है.

भोरंज के डुंगरी नवोदय विद्यालय में लगभग 45 लोगों को क्वारंटाइन किया गया था. इनमें से ज्यादातर लोग मुंबई से लौटे थे.बुधवार को प्रशासन ने सभी को कोरोना नेगेटिव बताकर घर भेज दिया था, लेकिन रात 10 बजे के इनमें से 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई.

वीडियो.

जिसके बाद देर रात सभी कोरोना पॉजिटिव लोगों को घर से उठाकर कोविड केयर सेंटर भेजा गया. सवाल है कि अगर रिपोर्ट रात को आई तो सभी को पहले नेगेटिव बताकर घर क्यों भेज दिया गया और क्यों हमीरपुर में कोरोना के इतने ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं.

कोरोना पॉजिटिव मामलों के लिहाज से हमीरपुर में सबसे ज्यादा मरीज हैं. अब तक हमीरपुर में कुल 93 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 85 एक्टिव केस हैं जबकि 1 मरीज की कोरोना से मौत हो चुकी है और 7 मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगलवार और बुधवार को जिले में 15-15 पॉजिटिव मामले सामने आए थे.

Last Updated : May 29, 2020, 9:41 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details