हमीरपुर: भोरंज विधानसभा क्षेत्र के कंजयान गांव का एक 25 वर्षीय दिव्यांग महीनों से डीसी कार्यालय हमीरपुर के चक्कर काट रहा है. परिजन दिव्यांग को पीठ पर उठाए बार-बार डीसी कार्यालय में पहुंच रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन मानो कान में रूंई ठूंसकर बैठा हो.
दिव्यांग को पीठ पर उठाकर DC ऑफिस के चक्कर काट रहा परिवार परिवार को दिखाने के लिए कागजों में आदेशों की लीपापोती हो रही है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर प्रशासन की तरफ से कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. प्रशासन की बेरुखी से दिव्यांग रिंकू के परिवार मानसिक रूप पर प्रताड़ित हो रहा है.
दिव्यांग के परिजनों की शिकायत प्रशासनिक पेचीदगियों में ही उलझकर रह गई है. शुक्रवार को जब ये परिवार एक बार फिर डीसी हमीरपुर के पास पहुंचा तो कार्यालय के अधिकारियों ने शिकायत से जुड़े कागजों को डीआरओ हमीरपुर को प्रेषित कर दिया.
रिंकू के ताया मान चंद ने कहा कि 2 महीने पहले भी वो कार्यालय में शिकायत लेकर आए थे और उस समय एसडीएम भोरंज को मामले की जांच के आदेश दिये गए थे, लेकिन इसके बावजूद मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.
दरअसल, कंजयान की एक समिति दिव्यांग के घर को जाने वाले रास्ते पर सीढ़ियां लगाकर बदलाव करना चाहती है. इसपर परिजनों की शिकायत है कि रास्ते को बंद करने पर दिव्यांग युवक सीढ़ियां कैसे चढ़ पाएगा. समिति के रास्ते में बदलाव करने पर युवक इस रास्ते से घर के अंदर-बाहर कैसे निकल पाएगा.
दिव्यांग के ताया मान चंद का कहना है कि समिति का प्रधान परिवार को ये कहकर धमकाता है कि डीसी के साथ उसका उठना-बैठना है और वो हमारी जगह पर बुलडोजर फिरवा देगा. वहीं, दिव्यांग की ताई कांता देवी का कहना है कि अब भी डीसी से मिले तो उन्होंने कुछ नहीं कहा बस कागज को किसी और अधिकारी को भेज दिया. मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. 2 महीने पहले जब शिकायत की थी तो प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि मौके पर अधिकारी आएंगे, लेकिन कोई भी मौके पर नहीं आया.
उधर, डीआरओ हमीरपुर पवन कुमार का कहना है कि डीसी से उन्हें मामले की जांच करने के आदेश मिले हैं. परिवार के सदस्यों ने उन्हें 2 महीने पहले शिकायत पत्र सौंपा. परिजनों ने एक बार फिर शिकायत पत्र दिया है. नियम अनुसार मामले में कार्रवाई की जाएगी.