हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 के नए मामले सामने आने के बाद हमीरपुर प्रशासन अलर्ट, सर्विलांस टीमें चौकन्ना - hamirpur covid19 lockdown news

हिमाचल में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद एहतियात बरती जा रही है. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि जिला भर में सर्विलांस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस के साथ ही हर माध्यम से पंचायत स्तर तक जानकारी ली जा रही है.

hamirpur administration alert
hamirpur administration alert

By

Published : Apr 3, 2020, 6:45 PM IST

हमीरपुरःहाल ही में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद हमीरपुर जिला प्रशासन ने निगरानी और बढ़ा दी है. जिला प्रशासन के पास पुलिस, पंचायतों और अन्य स्रोतों से जो भी सूचना प्राप्त हो रही है, उस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. जिला में पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है.

डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि गुरुवार को हिमाचल में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद एहतियात बरती जा रही है. जिला भर में सर्विलांस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस के साथ ही हर माध्यम से पंचायत स्तर तक जानकारी ली जा रही है.

वीडियो.

बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने से कुछ नए हॉट-स्पाट बन गए हैं और उस जोन में समय विशेष में उपस्थित रहने वाले जिला से संबंधित लोगों के संदर्भ में सूचना प्रशासन तक पुष्टि के लिए आती रहती है. इसी के अनुरूप संबंधित व्यक्ति के बारे में जानकारी एकत्र की जाती है कि वह जिला में कब आया अथवा आया भी है या नहीं और उसकी यात्रा का विवरण इत्यादि भी प्राप्त किया जाता है.

ये भी पढ़ें-तीन दोस्तों ने टीले से खड्ड में लगाई छलांग, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details