हमीरपुरःहाल ही में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामले सामने आने के बाद हमीरपुर जिला प्रशासन ने निगरानी और बढ़ा दी है. जिला प्रशासन के पास पुलिस, पंचायतों और अन्य स्रोतों से जो भी सूचना प्राप्त हो रही है, उस पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है. जिला में पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है.
डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने कहा कि गुरुवार को हिमाचल में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद एहतियात बरती जा रही है. जिला भर में सर्विलांस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है. पुलिस के साथ ही हर माध्यम से पंचायत स्तर तक जानकारी ली जा रही है.