हमीरपुर: हिमाचल में इस वक्त चुनावी हलचल पूरे जोरो पर है. नगर निकाय के चुनाव संपन्न होने के बाद अब प्रशासन पंचायती राज चुनावों की तैयारियों में जुट गया है. हमीरपुर जिला में तीन चरणों में होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में तैनात सभी पीठासीन एवं सहायक मतदान अधिकारियों के लिए हमीरपुर स्थित बचत भवन में पूर्वाभ्यास आयोजित किया गया.
मतदान में कोरोना संक्रमण से बचाव
खंड विकास अधिकारी अस्मिता ठाकुर ने बताया कि चुनाव में लगे कर्मचारियों को पोलिंग करवाने के बारे में पहले से जानकारी दे दी गयी थी. गुरुवार को उन्हें मतदान होने के बाद मतों की गणना के बारे में जानकारी दी गयी. चुनाव के दौरान कोविड के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मतदान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए उनके पास कोविड किट आयी है जिस में पॉकेट सेनिटाइजर और सेनिटाइडर की एक बड़ी बोतल भी है.
इस सेनिटाइजर की बॉटल को पोलिंग स्टेशन के बाहर रखा जायेगा और हेल्थ डिपार्टमेंट का एक कर्मचारी पोलिंग स्टेशन के बाहर मौजूद रहेगा जो मतदान के लिए आये लोगो के हाथो को सेनिटाइज करवाएगा और थर्मल स्क्रीनिंग भी करेगा. इसके अलावा पोलिंग पार्टीज के लिए ग्लव्स मास्क और सेनिटिजर की व्यवस्था की गयी है ताकि किसी भी तरह से कोरोना संक्रमण न फैले. उन्होंने बताया की इस वक़्त लगभग 300 कर्मचारियों की मतदान में ड्यूटी लगी है.
अधिकारियों को दो चरणों में ट्रेनिंग
बता दें कि कोरोना महामारी के दिशा निर्देशों के अनुसार अधिकारियों को दो चरणों में ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके अलावा कल सुबह 10 बजे से पोलिंग पार्टियां अपने अपने स्थान पर रवाना की जाएगी. यह सब पार्टियां खंड विकास अधिकारी के कार्यालय से रवाना की जाएगी.
ये भी पढ़ें-वीसी की नियुक्ति में सरकार ने UGC के नियमों को ताक पर रखकर चहेतों को पदों पर बैठाया: राजेंद्र राणा