हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur Accident: हेलमेट पहना होता तो शायद बच जाती जान, अनियंत्रित बाइक सवार की ट्रक के नीचे आने से मौत, एक घायल - हमीरपुर ट्रक बाइक की टक्कर

हमीरपुर के करेर में एक ट्रक के नीचे आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. जबकि उसके साथी को चोट आई है. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त दोनों ने हेमलेट नहीं पहना था. जिसकी वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई.(Hamirpur Accident) (Road accident in Hamirpur)

Hamirpur Accident
हमीरपुर सड़क हादसा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 7:30 PM IST

हमीरपुर:बड़सर भोटा ऊना सुपर हाईवे पर करेर मोड़ के पास सामने से आ रही ट्रक से एक बाइक सवार जा टकराया. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और दोनों गाडियां को भी कब्जे में ले लिया. बताया जा रहा की एक लोड ट्रक ऊना की ओर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार ऊना से हमीरपुर की ओर आ रहा था. प्रारंभिक जांच में सामने यहां कि बाइक सवार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराया और टायर के नीचे आ गया. इस दौरान युवक और उसके साथी ने हेलमेट नहीं पहना था.

हादसा इतना भयंकर था कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई. जबकि बाइक सवार एक अन्य युवक ने किसी तरह अपनी जान बचाई. हालांकि, उसे भी चोटें लगी हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार करेर के पास तीखे मोड़ पर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान राहुल ठाकुर निवासी धर्मपुर जिला मंडी के रूप में हुई है. जबकि घायल युवक की पहचान निशांत निवासी गांव डेलू, जिला मंडी के रूप में हुई है.

हादसे की सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे. हमीरपुर पुलिस रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद सब परिजनों को सौंपगी. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो बाइक पर सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं लगाया था. यदि हेलमेट लगाया होता तो शायद कुछ हद तक बचाव हो जाता. बताया जा रहा है कि दोनों युवक का ऊना जिले में नशा मुक्ति केंद्र में कार्यरत थे और अपने घर को लौट रहे थे. पुलिस अधीक्षक हमीरपुर आकृति शर्मा ने बताया मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:करसोग में लैंडस्लाइड से बर्बाद हुई सड़क की समय पर नहीं हुई मरम्मत, चारपाई से अस्पताल ले गए मरीज, लेकिन नहीं बची जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details