हमीरपुर: एनआईटी हमीरपुर ड्रग्स प्रकरण में चंडीगढ़ से गिरफ्तार आरोपी को हमीरपुर अदालत में तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है. गौरतलब है कि एनआईटी हमीरपुर में कथित हेरोइन ओवरडोज से छात्र सुजल की मौत के बाद से पुलिस पूरी तरह एक्शन में है. पुलिस लगातार नशा तस्करी से जुड़े आरोपियों को गिरफ्तार कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने चंडीगढ़ से आरोपी अंकुश शर्मा को बीते दिन गिरफ्तार किया था, जिसे आज कोर्ट ने 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
एनआईटी हमीरपुर में चिट्टे का मामला सामने आने और छात्र की मौत के बाद हरकत में आई पुलिस टीम आरोपियों को दूर-दूर से खोजकर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है. इस दौरान पुलिस ने एक और आरोपी को चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया है. आरोपी अकुंश शर्मा मूल रूप से नादौन का रहने वाला है. वर्तमान में वह चंडीगढ़ में नौकरी करता है. आरोपी ने एमबीए किया हुआ है. अंकुश के तार एक दिन पहले गिरफ्तार किए गए अणुकलां निवासी रवि चोपड़ा से जुड़े हैं.
बता दें कि पुलिस ने रवि को बीते सोमवार को 1.60 ग्राम चिट्टे के साथ अरेस्ट किया था. पुलिस रिमांड के दौरान रवि ने कई राज उगले हैं. ऐसा माना जा रहा है कि अंकुश की लीड भी पुलिस को रवि से ही मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने चंडीगढ़ में जाकर उसे अरेस्ट किया. हालांकि अभी तक एनआईटी तक चिट्टे की सप्लाई करने वाला मुख्य सप्लायर रवि को ही माना जा रहा है, लेकिन जिस तरीके से पुलिस नशा माफिया के खिलाफ एक्टिव हुई है उससे ऐसा लग रहा है कि अभी कई और बड़ी मछलियां सलाखों के पीछे पहुंचने वाली हैं.