हमीरपुरः विधायक नरेंद्र ठाकुर ने हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र को सेनिटाइज किए जाने के लक्ष्य को लेकर गुरुवार बफरीं पंचायत का दौरा किया. इस दौरान पंचायत में घर-घर जाकर सार्वजनिक स्थानों जैसे कि सरकारी स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र, पटवार खाना, राशन डीपू, हैंडपंप, बावड़ी को सेनिटाइज किया गया. इन स्थानों में दूसरे चरण के तहत सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया.
जानकारी देते हुए विधायक नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की अन्य पंचायतों में भी सेनिटाइजेशन का काम पहले या दूसरे चरण में पूरे जोरों से जारी है.
कोरोना वायरस से प्रदेश में उत्पन हालातों का जिक्र करते हुए विधायक ने कहा कि बाहरी प्रदेशों से लाए जा रहे लोगों के लिए सरकार ने गाइडलाइन्स जारी कर दी हैं. सभी को उनका पालन करना होगा.