हमीरपुर: कोविड-19 वैश्विक महामारी में जिम ऑपरेटरों को तगड़ा झटका लगा है. आलम यह है कि जिम व अन्य खेल गतिवधियों से जुड़कर अपनी अजीविका कमाने वाले बैंक लोन काने में भी असमर्थ हैं. वजह साफ है कि कोरोना के कारण जिम व खेल केंद्र बंद हैं. यही कारण है कि इन लोगों की चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी समस्या के चलते जनवादी नौजवान सभा के माध्यम से हिमाचल सरकार को ज्ञापन भेजा गया. डीसी हमीरपुर से मिलकर जिम ऑपरेटरों ने अपनी समस्याएं रखी.
जनवादी नौजवान सभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल मनकोटिया ने बताया कि जिम ऑपरेटर बैंक का लोन चुकाने में पूरी तरह असमर्थ हैं, सरकार को इनके बारे में सोच विचार करना चाहिए.