हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जीएस बाली का बड़ा बयान, बोले- निचले इलाके से होना चाहिए सीएम - पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कांगड़ा को प्रदेश का प्रतिनिधित्व मिलने पर बयान दिया है. साथ ही उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सन्यास की टिप्पणी और बाद में सक्रिय राजनीति में रहने के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है.

GS Bali
GS Bali

By

Published : Feb 7, 2021, 5:04 PM IST

Updated : Feb 7, 2021, 5:36 PM IST

हमीरपुर: कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने कांगड़ा को प्रदेश का प्रतिनिधित्व मिलने पर बड़ा बयान दिया है. हमीरपुर दौरे के दौरान रविवार को उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश का मुख्यमंत्री जिला कांगड़ा से होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कांगड़ा को प्रदेश का प्रतिनिधित्व दिए जाने की बात इसलिए की जाती है क्योंकि पंजाब का जो क्षेत्र ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा हिमाचल प्रदेश में मिलाया गया था उसमें बड़ा जिला कांगड़ा है. इन जिलों को प्रतिनिधित्व न मिलने से कहीं ना कहीं मन में खटास जरूर रहती है.

वीडियो

बाली की वीरभद्र सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया

पूर्व मंत्री जीएस बाली ने पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के सन्यास की टिप्पणी और बाद में सक्रिय राजनीति में रहने के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मंत्री ने कहा कि वीरभद्र सिंह कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं और वह कई बार भावुक हो जाते हैं.

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली

यह बयान भी उन्होंने भावुक होकर दे दिया था इसको गंभीर नहीं लिया जाना चाहिए था. पूर्व मुख्यमंत्री ने इस बयान को बाद में दुरुस्त कर दिया था. वहीं, उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की तरफ से चले अबकी बार सातवीं बार के नारे पर भी बयान दिया है. पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी की तरफ से वीरभद्र सिंह को सातवीं बार मुख्यमंत्री बनाने का नारा दिया गया था.

वीरभद्र सिंह को 7वीं बार सीएम बनाने का नारा

जीएस बाली से यह सवाल किया गया कि अगर इस बार यह नारा कांग्रेस पार्टी की तरफ से दिया जाता है तो इसका कितना समर्थन करेंगे और उनकी क्या भूमिका रहेगी. जिस पर जीएस बाली ने कहा कि अभी चुनावों को डेढ़ साल का वक्त बाकी है. ऐसे में अभी इस पर बात किया जाना उचित नहीं है. डेढ़ बरस बाद परिस्थितियां क्या होंगी उसके अनुरूप ही कुछ कहा जाएगा.

ये भी पढ़ेंः-सिरमौर: पंचायत निकाय चुनाव में BJP को भारी जनमत, मंत्री बोले- जनता का भाजपा पर भरोसा

Last Updated : Feb 7, 2021, 5:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details