हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव के नतीजों के बाद BJP की लंच डिप्लोमेसी पर जीएस बाली ने उठाए सवाल, सरकार को घेरा - Panchayat elections

पूर्व मंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता जीएस बाली ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. जीएस बाली ने कहा कि लंच डिप्लोमेसी की पंचायती राज चुनावों में नई परंपरा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधायकों द्वारा शुरू की गई है जो कि एक गलत प्रथा है. इसके विपरीत नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को स्वतंत्र छोड़ देना चाहिए ताकि वह अपने लोगों की स्वतंत्र भाव से सेवा कर सके.

पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली
Former Transport Minister GS Bali

By

Published : Feb 7, 2021, 3:36 PM IST

हमीरपुरः पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने पंचायती राज चुनावों में मतदान की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने चुनावी नतीजों के बाद पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए सरकार और भाजपा विधायकों की लंच डिप्लोमेसी पर भी सवाल उठाए हैं.

पंचायत चुनाव के नतीजों पर बोले जीएस बाली

पूर्व मंत्री हमीरपुर के नवनिर्वाचित कांग्रेस समर्थित बीडीसी उपाध्यक्ष संजीव कुमार के घर में एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पंचायती राज चुनावों के नतीजों पर किए गए सवालों के जवाब में यह बयान दिया है. चुनावी नतीजों में कांग्रेस के पिछड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं लड़े गए थे. हार और जीत का आंकलन तब होगा जब पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़े गए हों.

वीडियो.

विधानसभा चुनाव में होगी स्थिति स्पष्ट

पूर्व मंत्री का कहना है कि जो सरकार सत्ता में होती है, वह जाहिर तौर पर पंचायत चुनाव में मैनेजमेंट करती है. 2022 में विधानसभा चुनावों में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी और पता चल जाएगा कि क्या हालात हैं.

लंच डिप्लोमेसी पर उठाए सवाल

जीएस बाली ने कहा कि लंच डिप्लोमेसी की पंचायती राज चुनावों में नई परंपरा भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विधायकों द्वारा शुरू की गई है जो कि एक गलत प्रथा है. इसके विपरीत नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को स्वतंत्र छोड़ देना चाहिए ताकि वह अपने लोगों की स्वतंत्र भाव से सेवा कर सके.

ये भी पढ़ें:डिस्काउंट, फ्री कैश के झांसे में ना आएं, जागरूक बन साइबर ठगों को ठेंगा दिखाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details