हमीरपुरः पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली ने पंचायती राज चुनावों में मतदान की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने चुनावी नतीजों के बाद पंचायती राज प्रतिनिधियों के लिए सरकार और भाजपा विधायकों की लंच डिप्लोमेसी पर भी सवाल उठाए हैं.
पंचायत चुनाव के नतीजों पर बोले जीएस बाली
पूर्व मंत्री हमीरपुर के नवनिर्वाचित कांग्रेस समर्थित बीडीसी उपाध्यक्ष संजीव कुमार के घर में एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने पंचायती राज चुनावों के नतीजों पर किए गए सवालों के जवाब में यह बयान दिया है. चुनावी नतीजों में कांग्रेस के पिछड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव पार्टी चिन्ह पर नहीं लड़े गए थे. हार और जीत का आंकलन तब होगा जब पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़े गए हों.
विधानसभा चुनाव में होगी स्थिति स्पष्ट