हमीरपुर:जिला हमीरपुर में प्रशासन के 9 मार्च नो मास्क नो सर्विस के दावे हवाई साबित हो रहे हैं. शुक्रवार को ईटीवी भारत की टीम ने जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में जिला प्रशासन के दावों का रियलिटी चेक किया. इस दौरान पड़ताल में यह सामने आया कि जहां एक और जिला में कोरोना के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, अब आम लोग भी सावधानी बरतनी के बजाय अधिक लापरवाह हो गए हैं.
सब्जी की दुकानों पर नहीं हो रहा कोरोना नियमों का पालन
सब्जी मंडी हमीरपुर में अधिकतर दुकानों में दुकानदारों ने मास्क कभी सही ढंग से नहीं लगाए थे. ना तो दुकानों में जिला प्रशासन के अभियान के कोई पोस्टर नजर आए और ना कई दुकानदारों को इसकी जानकारी थी. जिला प्रशासन हमीरपुर की तरफ से कुछ दिन पहले ही डीसी ने प्रेस वार्ता कर इस अभियान का पोस्टर जारी किया था, लेकिन बाजार में एक भी दुकान में यह पोस्टर नजर नहीं आ रहा है.