हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निकाय चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, नगर परिषद हमीरपुर के पोलिंग स्टेशन से ग्राउंड रिपोर्ट - पोलिंग स्टेशन हमीरपुर न्यूज

ईटीवी भारत की टीम ने नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर एक के मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मतदान केंद्र पर सामाजिक दूरी के नियम के लिए बाकायदा गोले लगाए गए हैं और सेनिटाइजेशन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है.

polling station of hamirpur
नगर परिषद हमीरपुर वार्ड नंबर 1 पोलिंग स्टेशन

By

Published : Jan 9, 2021, 5:24 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 5:51 PM IST

हमीरपुर: नगर निकाय चुनावों के लिए हमीरपुर जिला में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने के बाद यहां पर तैयारियों में जुट गई हैं. मतदान केंद्रों के बाहर सामाजिक दूरी के नियम की पालना के लिए गोले लगाए जा रहे हैं और मतदान केंद्रों में सेनिटाइजेशन का कार्य भी पूरा किया जा रहा है.

सेनिटाइजेशन का कार्य पूरा

ईटीवी भारत की टीम ने नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर एक के मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मतदान केंद्र पर सामाजिक दूरी के नियम के लिए बाकायदा गोले लगाए गए हैं और सेनिटाइजेशन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. मौके पर मौजूद प्रजाइडिंग अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है सुबह छह बजे से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सबसे पहले मॉक टेस्ट होगा और उसके बाद मतदान का कार्य शुरू किया जाएगा.

वीडियो.

मतदाताओं के दाखिल होने और निकलने के लिए एक ही दरवाजा

आपको बता दें कि मतदान केंद्र पर सामाजिक दूरी के नियम के लिए गोले तो लगाए गए थे, लेकिन मतदाताओं को अंदर दाखिल होने और बाहर निकलने के लिए एक ही दरवाजे की व्यवस्था की गई है, जिससे यहां पर सामाजिक दूरी के नियम का पालन भी चुनौती साबित हो हो सकता है.

पढ़ें: हमीरपुर: 4 नगर निकायों में 118 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला

Last Updated : Jan 9, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details