हमीरपुर: नगर निकाय चुनावों के लिए हमीरपुर जिला में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने के बाद यहां पर तैयारियों में जुट गई हैं. मतदान केंद्रों के बाहर सामाजिक दूरी के नियम की पालना के लिए गोले लगाए जा रहे हैं और मतदान केंद्रों में सेनिटाइजेशन का कार्य भी पूरा किया जा रहा है.
सेनिटाइजेशन का कार्य पूरा
ईटीवी भारत की टीम ने नगर परिषद हमीरपुर के वार्ड नंबर एक के मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस मतदान केंद्र पर सामाजिक दूरी के नियम के लिए बाकायदा गोले लगाए गए हैं और सेनिटाइजेशन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. मौके पर मौजूद प्रजाइडिंग अधिकारी डॉक्टर सुनील शर्मा ने बताया कि मतदान के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है सुबह छह बजे से प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. सबसे पहले मॉक टेस्ट होगा और उसके बाद मतदान का कार्य शुरू किया जाएगा.