हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम सुधार सभा कड़ोहता व महिला मंडल ने पीएम केयर फंड में दिये 81,000 रुपये - महिला मंडल

उपमण्डल भोरंज के ग्राम सुधार सभा व महिला मण्डल कड़ोहता ने कोरोना महामारी से चल रही लडाई में आर्थिक रूप से सहयोग देते हुए क्रमशः 61,000 व 20,000 रुपए की राशि प्रधानमंत्री केयर फंड (कोविड-19) मे दी है.

Gram  Sabha Kadhota and Mahila Manda
ग्राम सुधार सभा कड़ोहता व महिला मंडल

By

Published : Apr 24, 2020, 4:12 PM IST

भोरंज/हमीरपुर: कोरोना महामारी के चलते देश में लॉकडाउन होने से कई समाज सेवी संस्थाएं अपने अपने तरीके से गरीब लोगों की सहायता कर रहे हैं. कडोहता की ग्राम सभा व महिला मंडल के लोगों ने 81000 रुपये जुटा कर पीएम केयर फंड के नाम चेक बनाकर भोरंज विधयाक को दिया है.

उपमण्डल भोरंज के ग्राम सुधार सभा व महिला मण्डल कड़ोहता ने कोरोना महामारी से चल रही लडाई में आर्थिक रूप से सहयोग देते हुए क्रमशः 61,000 व 20,000 रुपए की राशि प्रधानमंत्री केयर फंड (कोविड-19) मे दी है. कर्नल अशोक, ग्राम सुधार सभा कड़ोहता के प्रधान सेवानिवृत प्रधानाचार्य प्यार चंद राणा व महिला मण्डल की प्रधान मीरा देवी व संध्या देवी की अगुवाई मे दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधि मण्डल ने भोरंज विधानसभा की विधायक कमलेश कमारी को इस राशि के चेक सौंपा.

कर्नल अशोक ने जानकारी देते हुए बताया कि यह राशि कडोहता ग्राम सुधार सभा और महिला मण्डल के सदस्यों ने अंशदान देकर जमा की है और भविष्य में भी कोरोना महामारी व उस जैसी विपत्ति या आपदा से लड़ने के लिए हर संभव मदद के लिए तत्पर रहेंगे. इस प्रतिनिधि मण्डल में ग्राम सधार सभा कड़ाहता के उपप्रधान ओम प्रकाश वर्मा, सूबेदार तारा चंद, पूर्व भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य संजीव शर्मा व संध्यादेवी भी शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details