हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश केएनआईटी हमीरपुर परिसर में अरोग्य भारती के सहयोग से उतर क्षेत्रीय पर्यावरण कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने शिरकत की. इस अवसर पर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने कहा आज पर्यावरण पूरे विश्व का विषय बन गया है. विश्व पर्यावरण संगोष्ठी में पीएम मोदी ने भी कहा है कि पर्यावरण को बचाना जरूरी है. इस अवसर पर अरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा राकेश पंडित, एनआईटी के निदेशक सूर्यवंशी, अरोग्य भारती राष्ट्रीय संगठन संचिव अशोक कुमार भी मौजूद रहे.
राज्यपाल ने कहा भारत की प्रतिबद्वता है और विश्व को भी पर्यावरण के बारे में सोचना चाहिए. क्योंकि भारत सबसे कम कार्बन का उर्त्सन करता है. उन्होंन कहा हम सभी को पर्यावरण संरक्षित करने के लिए काम करना चाहिए. राज्यपाल ने कहा कि मैं संस्कृत प्रेमी हूं और कोशिश रहती है कि संस्कृति की संरक्षणा की जा सके. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि है और समाज के चौथा स्तम्भ होने के नाते मीडिया की भूमिका होनी चाहिए कि नशे की प्रवृति से बचाने के लिए काम किया जाए. उन्होंने कहा सभी लोगों को मिलजुल कर नशे को खत्म करने के लिए काम करना चाहिए. जिस दिन नशा खत्म हो जाएगा, उस दिन संस्कृति भी अच्छी हो जाएगी.