हमीरपुरःविधानसभा प्रकरण के बाद मंगलवार को हमीरपुर में तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की सुरक्षा में जिला पुलिस कुछ अधिक ही मुस्तैद दिखी. दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एसपी बंसल को ही पुलिस ने यह कहकर गेट पर रोक दिया कि उनका नाम उपलब्ध सूची में नहीं है. हालांकि बाद में जब कुलपति ने अपना परिचय दिया तो उनको एंट्री दी गई.
विधानसभा प्रकरण के बाद राज्यपाल की सुरक्षा को बढ़ाया
बताया जा रहा है कि विधानसभा प्रकरण के बाद राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की सुरक्षा को अधिक कड़ा कर दिया गया है. लेकिन तकनीकी विश्वविद्यालय के मुखिया को ही गेट पर रोक देना पुलिस की मुस्तैदी कम और नासमझी कहे तो यह भी गलत नहीं होगा.
कड़े सुरक्षा घेरे में रहा एचपीटीयू
मंगलवार सुबह से ही एचपीटीयू परिसर को कड़े सुरक्षा घेरे में ले लिया गया था. विश्वविद्यालय के मुख्यगेट पर केवल उन्हीं लोगों को अंदर जाने दिया जा रहा था जिनके नाम वहां ड्यूटी दे रहे पुलिस कर्मियों को मुहैया करवाई गई लिस्ट में थे.
वाइस चांसलर की गाड़ी को सुरक्षा कर्मियों ने रोका