हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पत्र बमः कांग्रेस का आरोप, भ्रष्टाचार के आरोपों की नहीं आरोप लगाने वालों की जांच कर रही सरकार

भाजपा के पत्र बम को लेकर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. प्रवक्ता का कहना है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर जो भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं, सरकार उनकी जांच नहीं कर रही है, बल्कि आरोप लगाने बालों की जांच कर रही है.

भ्रष्टाचार के आरोपों की नहीं, आरोप लगाने वालों की सरकार कर रही जाँच : प्रेम कौशल

By

Published : Sep 19, 2019, 6:55 PM IST

हमीरपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ सोशल मीडिया पर जो भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप (पत्र बम) लगे हैं, सरकार उनकी जांच नहीं कर रही है. सरकार की जांच एजेंसियां उन लोगों की जांच कर रही है, जिन्होंने भ्रष्टाचार और अनियमतताओं के गंभीर आरोप सरकार पर लगाए थे.

प्रेम कौशल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर पहले ही तमाम आरोपों की जांच हाई कोर्ट के जज से करवाने की मांग कर चुके हैं. कांग्रेस पार्टी चाहती है कि इस मामले को लेकर जांच हो ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके.

वीडियो.

वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता कहा कि इन्वेस्टर मीट के नाम पर भाजपा का जो 'हिडन एजेंडा' है, कांग्रेस उसका विरोध करती है. भाजपा इन्वेस्टर मीट और धारा-118 में छेड़छाड़ कर बाहरी धन्ना सेठों को लाभ पहुंचाने का प्रयास कर रही है.

प्रवक्ता कौशल ने कहा कि हिमाचल में होटल उद्योग पहले से ही संकट के दौर से गुजर रहा है. अगर ऐसी हालत में प्रदेश सरकार बाहरी राज्य के लोगों को धारा-118 के तहत प्रदेश में फाइव स्टार होटल खोलने की दिशा में प्रयास करेगी तो पहले से चल रहे होटलों के कारोबार पर असर पड़ेगा और कांग्रेस पार्टी इस बात का विरोध करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details