बड़सर:हिमाचल के युवाओं के लिए नाबार्ड में नौकरी का सुनहरा मौका है. बैंक में सहायक प्रबंधक के 150 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं. इसमें सहायक प्रबंधक (आरडीवीएस) के 139 पद, सहायक प्रबंधक (राजभाषा) में 8 पद, सहायक प्रबंधक (लीगल) में 3 पद भरे जाने हैं.
एससी, एसटी के लिए 150 रुपये फीस और अन्य वर्ग के लिए 800 रुपये फीस निर्धारित की गई है. फीस डेबिट कार्ड और नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन दी जाएगी. सहायक प्रबंधक (आरडीवीएस) के लिए आवेदनकर्ता किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. सहायक प्रबंधक के लिए (राजभाषा) किसी भी विषय में ग्रेजुएट व हिंदी और अंग्रेजी का पाठ्यक्रम होना अनिवार्य है. बैचलर डिग्री में हिंदी न हो तो अभ्यर्थी का हिंदी में एमए होना अनिवार्य है. सहायक प्रबंधक (लीगल) में अभ्यर्थी का एलएलबी की डिग्री अनिवार्य है.
पदों के लिए सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए मुख्य विषय में 50 प्रतिशत अंक होने अनिवार्य हैं. एससी, एसटी व अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45 प्रतिशत अंक का होना अनिवार्य है. इन पदों के लिए दो चरणों में परीक्षा होगी. पहले चरण की परीक्षा 200 अंकों की होगी. दूसरे चरण की परीक्षा 100 अंकों की होगी. पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 फरवरी है. सहायक प्रबंधक के 150 पदों के लिए 25 फरवरी को परीक्षा होगी. मुख्य परीक्षा में मेरिट में स्थान हासिल करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जायेगा.
साक्षात्कार 25 अंकों का होगा. पहले चरण की परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की सुविधा के लिए सभी राज्यों में परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. हिमाचल में हमीरपुर, शिमला, कांगड़ा, सोलन, मंडी में परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. अभ्यर्थी अधिक जानकारी नाबार्ड की वेबसाइट से ले सकते हैं.
ये भी पढ़ें- JP नड्डा बने BJP के नए 'शहंशाह', जानें अध्यक्ष बनने के बाद क्या बोले