हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में अमृतसर के व्यापारी से 2 किलो सोना बरामद, बैग में लेकर घूम रहा था सोना - हमीरपुर में सोना बरामद

हमीरपुर में पंजाब के एक व्यापारी से दो किलो सोना बरामद किया गया है. आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों के मुताबिक व्यापारी को दस्तावेज प्रस्तुत करने का उचित समय दिया गया,लेकिन वह प्रस्तुत नहीं कर पाया. उसके बाद सोना जब्त कर जुर्माना लगाया गया.

Gold recovered from Amritsar businessman in Hamirpur
Gold recovered from Amritsar businessman in Hamirpur

By

Published : Apr 5, 2023, 6:32 AM IST

हमीरपुर:आबकारी एवं कराधान विभाग ने अमृतसर के एक कारोबारी से एक करोड़ का सोना बरामद किया है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति हमीरपुर शहर में घूम रहा था और गुप्त सूचना मिलने पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने यह कार्रवाई की है. व्यापारी पर मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में ₹650000 का जुर्माना लगाया गया. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 2 किलोग्राम सोना पकड़ा गया है.

हमीरपुर बाजार में सोना लेकर घूम रहा था व्यापारी:विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी हमीरपुर बाजार में मंगलवार को घूम रहा था. इसी दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग हमीरपुर को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है .विभाग की टीम ने व्यापारी से लंबी पूछताछ की, लेकिन इस दौरान व्यापारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पूछताछ के दौरान व्यापारी पकड़े गए 2 किलो सोने के कोई दस्तावेज या बिल उपलब्ध नहीं करवा पाया. जिस वजह से मौके पर ही व्यापारी को जुर्माना लगाया गया. व्यापारी ने जुर्माना मौके पर ही अदा कर दिया. हमीरपुर शहर में व्यापारी को पकड़ने के बाद विभाग के कार्यालय में ले जाया गया, जहां पर सोने का भार कर इसका कुल वजन 2 किलो निकला. वर्तमान में सोने की कुल कीमत एक करोड़ आंकी गई है.

व्यापारी को दिया गया दस्तावेज प्रस्तुत करने का समय:वहीं, उप आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी विभाग हमीरपुर के वरुण कटोच ने बताया हमीरपुर शहर में घूम रहे व्यापारी से गुप्त सूचना के आधार पर 2 किलो सोना एक बैग से बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि इस मामले में पूछताछ के दौरान व्यापारी किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. व्यापारी को दस्तावेज या बिल उपलब्ध कराने को उचित समय दिया गया था, लेकिन वह दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया. ऐसे में विभाग की तरफ से ₹650000 का जुर्माना लगाया गया.

ये भी पढ़ें :त्योहारी सीजन में रहें सतर्क: हमीरपुर में पकड़ा 3.50 करोड़ का सोना, 15 दिन से विभागीय रडार पर था कारोबारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details