हमीरपुर:आबकारी एवं कराधान विभाग ने अमृतसर के एक कारोबारी से एक करोड़ का सोना बरामद किया है. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति हमीरपुर शहर में घूम रहा था और गुप्त सूचना मिलने पर आबकारी एवं कराधान विभाग ने यह कार्रवाई की है. व्यापारी पर मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत न करने की स्थिति में ₹650000 का जुर्माना लगाया गया. विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कुल 2 किलोग्राम सोना पकड़ा गया है.
हमीरपुर बाजार में सोना लेकर घूम रहा था व्यापारी:विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक व्यापारी हमीरपुर बाजार में मंगलवार को घूम रहा था. इसी दौरान आबकारी एवं कराधान विभाग हमीरपुर को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है .विभाग की टीम ने व्यापारी से लंबी पूछताछ की, लेकिन इस दौरान व्यापारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया. इस पूछताछ के दौरान व्यापारी पकड़े गए 2 किलो सोने के कोई दस्तावेज या बिल उपलब्ध नहीं करवा पाया. जिस वजह से मौके पर ही व्यापारी को जुर्माना लगाया गया. व्यापारी ने जुर्माना मौके पर ही अदा कर दिया. हमीरपुर शहर में व्यापारी को पकड़ने के बाद विभाग के कार्यालय में ले जाया गया, जहां पर सोने का भार कर इसका कुल वजन 2 किलो निकला. वर्तमान में सोने की कुल कीमत एक करोड़ आंकी गई है.