हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कथित मर्डर मामला: ग्रामीणों ने की SP हमीरपुर से गांव के 3 लोगों की रिहाई की मांग - Hamirpur news

ग्लोर क्षेत्र में कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या मामले में ग्रामीणों ने ग्लोर चौकी पुलिस के कर्मचारियों पर संगीन आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीन ग्रामीणों को रिहा करने की मांग उठाई है.

illagers demand SP to release 3 people
कथित मर्डर मामला

By

Published : Jul 18, 2020, 7:56 PM IST

हमीरपुर: जिले के ग्लोर क्षेत्र में कथित तौर पर एक व्यक्ति की हत्या मामले में ग्रामीणों ने ग्लोर चौकी पुलिस के कर्मचारियों पर संगीन आरोप लगाए हैं. ग्रामीणों ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए तीन ग्रामीणों को रिहा करने की मांग उठाई है.

इसके अलावा ग्रामीणों ने पुलिस कर्मचारियों पर मुकदमा दायर कर कार्रवाई की मांग एसपी हमीरपुर से की है. इस बाबत ग्रामीणों ने शनिवार को एसपी हमीरपुर के कार्यालय में पहुंचकर उनको ज्ञापन भी सौंपा.

ग्रामीण प्रेमलाल का कहना है कि इस मामले में पुलिस की तरफ से कोताही बरती गई है, जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसको स्वस्थ अवस्था में पुलिस के हवाले किया गया था जिसके तमाम गांव वाले गवाह हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मचारियों ने व्यक्ति के साथ मारपीट की है जिससे उसकी मौत हुई है.

वीडियो.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण शनिवार को उनसे मिलने कार्यालय में आए थे उन्होंने कहा कि इस मामले में निष्पक्ष जांच की जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दें कि कथित हत्या के इस मामले में जिला पुलिस की तरफ से पहले ही बड़ी कार्रवाई की गई है. एक पुलिस कर्मचारी को गिरफ्तार तो वही एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं, अब ग्रामीणों की तरफ से दबाव बनाया जा रहा है कि इस मामले में गांव के जिन 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है उन्हें रिहा किया जाए.

हमीरपुर जिला के कांग्रेस नेताओं की तरफ से भी इस मामले में बयान जारी किया गया है जिसमें यह कहा गया है कि क्षेत्र के भाजपा नेता इस मामले में हस्तक्षेप कर पुलिस पर दबाव बना रहे हैं. हालांकि अभी तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट सामने नहीं आई है जिस वजह से कुछ और राज सामने आना अभी बाकी है.

ये भी पढ़ें :कथित हत्या मामला: हेड कांस्टेबल समेत 4 लोग गिरफ्तार, पुलिस ने दिया निष्पक्ष जांच का आश्वासान

ABOUT THE AUTHOR

...view details