घुमारवीं:हमीरपुर के घुमारवीं में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों पर घुमारवीं पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. एसएचओ रजनीश ठाकुर की अगुवाई में बिगड़ैल वाहन चालकों व नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया गया है. इस अभियान के तहत वीरवार को घुमारवीं पुलिस ने 75 लोगों के चालान किए. जिससे 14,900 रुपये का जुर्माना लगया गया और 9 लोगों के चालान कोर्ट भेजे गये.
इन लोगों के काटे गए चालान
एसएचओ रजनीश ठाकुर ने बताया कि वीरवार को पुलिस ने बिना हेलमेट 19 दोपहिया वाहन चालकों के, बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर 23 लोगों के, गलत जगह वाहन पार्क करने पर 9, यातायात व्यवस्था को अवरुद्ध करने पर 2, तेज गति से वाहन चलाने वालों के 17, गलत ढंग से ड्राइविंग करने वालों के 6 चालान काटे गए. इसके अलावा सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालों के 10 लोगों के चालान किये गए. इन लोगों से 1000 रुपये वसूले गए. चार लोगों के बिना मास्क पहनने पर चालान किए गए, जिनसे 4000 रुपये की राशि एकत्रित की गई.