हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गौसदन सेवा समिति जमली धाम की सराहनीय पहल, कोरोनाकाल में बेसहारा हुए लोगों को देगी सहारा - सीएम जयराम ठाकुर

हिमाचल प्रदेश गौसदन सेवा समिति जमली धाम कोरोना काल में बेसहारा हुए लोगों का सहारा बनेगी. समिति ने त्रासदी में अपने परिजन को खो चुके बच्चों गोद लेकर उनका भविष्य संवारने का फैसला लिया है. समिति के प्रदेशाध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया ने बताया कि जिसके लिए प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा जा चुका है. ऐसे में सरकार व जिला प्रशासन की ओर से ऐसे परिवारों की सूची मांगी गई है जो बेसहारा हुए हैं, ताकि उनकी मदद की जा सके.

Gausadan Seva Samiti will support the destitute people in Jamali Dham Corona period
हिमाचल प्रदेश गौसदन सेवा समिति जमली धाम

By

Published : May 29, 2021, 8:04 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश गौसदन सेवा समिति जमली धाम कोरोना काल में बेसहारा हुए लोगों का सहारा बनेगी. त्रासदी में अपने परिजन को खो चुके बेसहारा बच्चों का भविष्य भी समिति ने संवारने का फैसला लिया है. इसके साथ ही उन बच्चों को भी समिति ने गोद लेने का फैसला किया है जिनके माता-पिता की इस महामारी से जान जा चुकी है.

जिला प्रशासन से मागें बेसहारा हुए परिवारों की सूची

समिति के प्रदेशाध्यक्ष रसील सिंह मनकोटिया ने बताया कि समिति की बैठक में तमाम सदस्यों की मौजूदगी में यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया इसके अंतर्गत प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा जा चुका है. इसमें सरकार व जिला प्रशासन की ओर से ऐसे पात्र परिवारों की सूची मांगी गई है, जो त्रासदी में बेसहारा हुए हैं ताकि उनकी मदद की जा सके.

वीडियो.

गौसदन सेवा समिति बनेगी बेसहारा बच्चों को सहारा

बता दें कि इस वैश्विक महामारी के कारण जिन बच्चों के सिर से माता-पिता का साया उठा गया है उन्हें सहारा देने के लिए हिमाचल प्रदेश गौसदन सेवा समिति जमली धाम आगे आई है. जिन लोगों के पास जीवन बसर करने के लिए मूलभूत सुविधाओं की भी आभाव है, ऐसे लोगों का गौसदन सेवा समिति आजीवन खर्च उठाएगी. रसील सिंह ने बताया कि ऐसे लोगों को सेवा समिति की ओर से भोजन, रहने सहित तमाम तरह से मदद भी की जाएगी.

यह भी पढ़ें ;-पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष ने होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमितों को बांटी संजीवनी किट

ABOUT THE AUTHOR

...view details