हमीरपुर/गलोड़: गलोड़ की गाहलियां पंचायत के कवाल गांव में गलोड़ पुलिस ने 50 सरकारी सीमेंट की बोरियां बरामद की हैं. जानकारी के अनुसार आरोपी ने इस सीमेंट के बदले वन रक्षक को 15 हजार रुपये चुकाए थे.
पुलिस ने सरकारी सीमेंट की इन 50 बोरियों को अपने कब्जे में ले लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. क्षेत्र में सरकारी सीमेंट का आए दिन नालों में मिलना और सरकारी सीमेंट का निजी कार्यों में इस्तेमाल होना आम बात हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के मामलों में पुलिस और प्रशासन को सख्ती से पेश आने की जरूरत है, ताकि इस तहर का गोरखधंधा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके.