हमीरपुर: जिला में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए कितना संजीदा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महामारी के दौर में जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.
हमीरपुर जिला में सोमवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में वैक्सीन लगवाने गए लोगों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के स्टाफ ने जिला मुख्यालय हमीरपुर स्थित बचत भवन में वैक्सीनेशन के लिए भेज दिया, लेकिन बचत भवन में ताला लटका देख कर लोग मायूस होकर वापस लौट गए.
स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी
ऐसे में लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है. वैक्सीन लगवाने आए प्यार चंद ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में वैक्सीन लगवाने आये थे उन्हें मेडिकल कॉलेज से बचत भवन में भेज दिया, लेकिन बचत भवन में ताला लटका देखकर उन्हें वापस लौटना पड़ा.