हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लापरवाही: वैक्सीनेशन के लिए लिए बचत भवन भेजे गए फ्रंटलाइन वर्कर्स व लोग, लेकिन वहां लटका था ताला - vaccination in Hamirpur

हमीरपुर जिला में सोमवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में वैक्सीन लगवाने गए लोगों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के स्टाफ ने जिला मुख्यालय हमीरपुर स्थित बचत भवन में वैक्सीनेशन के लिए भेज दिया, लेकिन बचत भवन में ताला लटका देख कर लोग मायूस होकर वापस लौट गए. ऐसे में लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है.

Medical College Hamirpur, मेडिकल कॉलेज हमीरपुर
फोटो.

By

Published : Jun 21, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 4:09 PM IST

हमीरपुर: जिला में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना से बचाव के लिए कितना संजीदा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महामारी के दौर में जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है.

हमीरपुर जिला में सोमवार को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में वैक्सीन लगवाने गए लोगों को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के स्टाफ ने जिला मुख्यालय हमीरपुर स्थित बचत भवन में वैक्सीनेशन के लिए भेज दिया, लेकिन बचत भवन में ताला लटका देख कर लोग मायूस होकर वापस लौट गए.

स्वास्थ्य विभाग के प्रति नाराजगी

ऐसे में लोगों और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की है. वैक्सीन लगवाने आए प्यार चंद ने बताया कि वह मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में वैक्सीन लगवाने आये थे उन्हें मेडिकल कॉलेज से बचत भवन में भेज दिया, लेकिन बचत भवन में ताला लटका देखकर उन्हें वापस लौटना पड़ा.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने बताया कि लगभग 15 से 20 लोग वैक्सीनेशन के लिए आए हुए थे, लेकिन सभी को वापस मायूस होकर लौटना पड़ा. वैक्सीन लगवाने आई महिला विमला देवी का कहना है कि उन्हें यहां पर भेजा गया, लेकिन यहां पर बचत भवन में ताला लगा हुआ है.

आम लोगों को होती है परेशानी

इसके अलावा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और जिला स्वास्थ्य विभाग का तालमेल भी हमेशा से ही सवालों में रहा है. इन्हीं कमियों की वजह से कभी आम लोगों को परेशानी होती है तो कभी महामारी के दौर में जान जोखिम में डालकर फ्रंटलाइन वर्कर्स भी परेशानी उठाने को मजबूर हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Man Vs Wild: घर में घुसे बागी तेंदुए ने किया हमला, युवक ने बाथरुम में किया बंद

Last Updated : Jun 21, 2021, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details