हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खुद को मैनेजर बता थमाया चेक, बैंक जाने पर उड़े शो-रूम मालिक के होश

जिला हमीरपुर के कोहली में फर्नीचर शो-रूम मालिक को चार लोगों ने मिलकर चुना लगाया. पुलिस ने चार में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

By

Published : Jul 12, 2019, 11:38 AM IST

कॉन्सेप्ट

हमीरपुर: हमीरपुर में फर्नीचर शो-रूम के मालिक के साथ धोखाधड़ी का मामला सामना आया है. चार लोगों ने खुद को बैंक कर्मी बताकर शो-रूम के मालिक को 29 हजार का चूना लगा दिया. पुलिस ने धोखाधड़ी में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक हमीरपुर के कोहली में स्थित शो-रूम में चार लोग फर्नीचर खरीदने के लिए आए. दो लोगों ने खुद को बैंक का मैनेजर एक को अपना चपरासी और चौथे को अपना ड्राइवर बताया. चारों ने शो-रूम से 29 हजार का फर्नीचर खरीदा. फर्नीचर को ऑटो में लोड कर ऑटो ड्राइवर के हाथ पेमेंट कहने की बात कही. चारों ने ऑटो ड्राइवर के हाथ 29 हजार का चेक शो-रूम मालिक के नाम पर भेज दिया, लेकिन चेक को बैंक में लगाने पर मालूम हुआ कि खाते में पैसा ही नहीं है. ऐसे मे चेक बाउंस हो गया. 10 जुलाई को फर्नीचीर शो-रूम के मालिक को पता चला कि चारों लोग डुग्गा स्थित ऑटो शो-रूम में आए हैं. शो-रूम मालिक जब मौके पर पहुंचा तो खुद को मैनेजर बताने वाले दोनों आरोपी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए.

वीडियो.

फिल्हाल पुलिस ने शो-रूम मालिक की शिकायत पर चारों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी हेड क्वार्टर हितेश लखनपाल ने कहा कि चारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता 419, 420, 120 बी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने सुरेश कुमार निवासी धमरोल को गिरफ्तार कर लिया है. बाकी के आरोपियों की तलाश पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details