हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ ली सेल्फी को दिखा कर एक ठग ने अपने बड़े रुतबे का झांसा देकर एक व्यक्ति से सरकारी नौकरी के नाम युवक से ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने युवक को पर्यटन निगम के होटल में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था.
पीड़ित की पहचान अरुण शर्मा निवासी गांव ठठवानी, उपमंडल भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. अरुण शर्मा पढ़ाई करने के बाद राजस्थान के जयपुर स्थित एक होटल में नौकरी करने गया था. जून-जुलाई माह में उसकी पहचान एक व्यक्ति से हुई. आरोपी ने अरुण को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ अपनी फोटो दिखाई और कहा कि वह प्रदेश शिक्षा विभाग के शिमला स्थित निदेशालय में एक बड़ा अधिकारी है और मुख्यमंत्री के साथ अच्छे संबंध है. अरुण जल्द ही आरोपी के झांसे में आ गया.