हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM के साथ ली सेल्फी को दिखा कर दिया नौकरी का झांसा, युवक से ढाई लाख रुपये की ठगी - hamirpur news

हमीरपुर में एक ठग ने युवक को सरकारी नौकरी का झांसा देकर ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर

By

Published : Sep 7, 2019, 2:24 PM IST

हमीरपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ ली सेल्फी को दिखा कर एक ठग ने अपने बड़े रुतबे का झांसा देकर एक व्यक्ति से सरकारी नौकरी के नाम युवक से ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए. जानकारी के मुताबिक आरोपी ने युवक को पर्यटन निगम के होटल में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया था.


पीड़ित की पहचान अरुण शर्मा निवासी गांव ठठवानी, उपमंडल भोरंज जिला हमीरपुर के रूप में हुई है. अरुण शर्मा पढ़ाई करने के बाद राजस्थान के जयपुर स्थित एक होटल में नौकरी करने गया था. जून-जुलाई माह में उसकी पहचान एक व्यक्ति से हुई. आरोपी ने अरुण को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ अपनी फोटो दिखाई और कहा कि वह प्रदेश शिक्षा विभाग के शिमला स्थित निदेशालय में एक बड़ा अधिकारी है और मुख्यमंत्री के साथ अच्छे संबंध है. अरुण जल्द ही आरोपी के झांसे में आ गया.

वीडियो


इसके बाद आरोपी ने उसे नौकरी के बदले ढाई लाख रुपये जमा करवाने को कहा. पैसे हासिल करने के बाद आरोपी ने युवक की नौकरी नहीं लगाई, तब पीड़ित ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी.

ये भी पढ़े- ऊना में पेड़ से टकराई कार, हादसे में चार घायल, अस्पताल में भर्ती


पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि अरुण कुमार और उसके परिजनों ने लिखित शिकायत दी है. पीड़ित ने आरोपी का मुख्यमंत्री के साथ खिंचवाया फोटो भी दिखाया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details