हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ATM Thug Gang: एटीएम बदलकर महिला के खाते से उड़ाए 1.89 लाख, अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार - हमीरपुर एटीएम बदलकर ठगी

एटीएम बदलकर महिला के खाते से 1.89 लाख उड़ाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का हमीरपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली और हरियाणा के तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है. (Hamirpur ATM Thug Gang) (Fraud by changing ATM in Hamirpur)

ATM Thug Gang
एटीएम बदलकर महिला से ठगी

By

Published : Jul 6, 2023, 10:49 AM IST

हमीरपुर: नादौन में महिला का एटीएम बदलकर ठगी को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को हमीरपुर पुलिस ने धर दबोचा. मामले में हमीरपुर ने अंतरराज्यीय एटीएम गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही नादौन बस स्टैंड के पास पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंची एक महिला से ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की थी.

मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दी. महिला निवासी गांव टिप्परी तहसील खुंडिया, जिला कांगडा की निवासी है. थाना नादौन में दी गई शिकायत पत्र में महिला ने बताया कि वह अनपढ़ है. वह बस स्टैंड नादौन के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गयी थी. इस दौरान महिला ने सहायता करने के उद्देश्य से अपना एटीएम कार्ड एक व्यक्ति को दे दिया. उस व्यक्ति ने पैसे न निकलने पर धोखे से शिकायतकर्ता महिला का एटीएम कार्ड बदल कर उसी रंग का दूसरा नकली एटीएम कार्ड महिला को थमा दिया.

कुछ समय के बाद जब महिला पंजाब नेशनल बैंक की शाखा सुजानपुर में गई तो मालुम चला कि उसके खाते से 1,89,000 रुपये की निकासी हुई है. महिला के अकाउंट में सिर्फ 325 रुपय ही बची हुई है. शिकायत पत्र के आधार पर हमीरपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक एसआईटी गठित की गई.

जिला पुलिस हमीरपुर की एसआईटी टीम ने सभी तकनीकी पहलुओं और खुफिया इनपुट के आधार पर बुधवार को जिला हमीरपुर में सक्रिय एक अंतरराज्यीय एटीएम चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ने में सफलता हासिल की. आरोपियों के पास एक गाड़ी, 2 गाड़ी की नकली नंबर प्लेटें, दो नकली एटीएम और 18,730 रुपये नगद बरामद हुए हैं.

आरोपियो की पहचान संदीप निवासी E7/77 सुलतानपुरी नार्थ वेस्ट दिल्ली, सत्यावान निवासी गांंव रेहनकपुरा जिला रोहतक हरियाणा और सोनु निवासी मोठ रंगरा नरदौन तहसील हांसी जिला हिसार हरियाणा के रूप में हुई है. एसपी हमीरपुर आकृति शर्मा ने कहा तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

ये भी पढ़ें:Call Girl के नाम से युवती का अश्लील फोटो वायरल, पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कराया मामला दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details