हमीरपुर: नादौन में महिला का एटीएम बदलकर ठगी को अंजाम देने वाले तीन शातिरों को हमीरपुर पुलिस ने धर दबोचा. मामले में हमीरपुर ने अंतरराज्यीय एटीएम गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने दिल्ली और हरियाणा के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गौरतलब है कि 2 दिन पहले ही नादौन बस स्टैंड के पास पंजाब नैशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने पहुंची एक महिला से ठगों ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की थी.
मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दी. महिला निवासी गांव टिप्परी तहसील खुंडिया, जिला कांगडा की निवासी है. थाना नादौन में दी गई शिकायत पत्र में महिला ने बताया कि वह अनपढ़ है. वह बस स्टैंड नादौन के पास पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए गयी थी. इस दौरान महिला ने सहायता करने के उद्देश्य से अपना एटीएम कार्ड एक व्यक्ति को दे दिया. उस व्यक्ति ने पैसे न निकलने पर धोखे से शिकायतकर्ता महिला का एटीएम कार्ड बदल कर उसी रंग का दूसरा नकली एटीएम कार्ड महिला को थमा दिया.
कुछ समय के बाद जब महिला पंजाब नेशनल बैंक की शाखा सुजानपुर में गई तो मालुम चला कि उसके खाते से 1,89,000 रुपये की निकासी हुई है. महिला के अकाउंट में सिर्फ 325 रुपय ही बची हुई है. शिकायत पत्र के आधार पर हमीरपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक एसआईटी गठित की गई.