हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PNB के ब्रांच मैनेजर ने फर्जी साइन कर पत्नी के खाते में डाले लाखों रुपये, विजिलेंस में मामला दर्ज - ETV Bharat

पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर ने क्लाइंट के जाली हस्ताक्षर कर अपनी पत्नी और रिश्तेदार के खाते में लाखों रुपये डाल दिए. पीड़ित क्लाइंट ने हमीरपुर विजिलेंस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.

PNB के ब्रांच मैनेजर ने क्लाइंट के फर्जी साइन कर पत्नी के खाते में डाले लाखों रुपये

By

Published : Jul 16, 2019, 10:59 AM IST

हमीरपुर: पंजाब नेशनल बैंक के ब्रांच मैनेजर ने क्लाइंट के जाली हस्ताक्षर कर अपनी पत्नी और रिश्तेदार के खाते में लाखों रुपये डाल दिए. मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित क्लाइंट ने ब्रांच में आकर इस बाबत शिकायत दर्ज कराई. ब्रांच मैनेजर पर विजिलेंस थाना हमीरपुर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है.

इस मामले को लेकर महिला उपभोक्ता का आरोप है कि बैंक प्रबंधक ने उसके नाम के वाउचर पर फर्जी हस्ताक्षर कर 2.30 लाख निकाल लिए. उन्होंने कहा कि विजिलेंस मामले की छानबीन में जुट गई है. महिला ने बताया कि उन्होंने अप्रैल 2017 में पंजाब नेशनल बैंक में 50 लाख कैश क्रेडिट लिमिट लोन के लिए आवेदन किया था. कुछ दिन बाद बैंक मैनेजर की तय शर्तों के तहत उन्होंने 40 लाख रुपये खाते में डाल दिए लेकिन बाद में 2.30 लाख रुपये की निकासी हो गई.

PNB के ब्रांच मैनेजर ने क्लाइंट के फर्जी साइन कर पत्नी के खाते में डाले लाखों रुपये

महिला ने बताया कि बैंक शाखा पहुंचकर जब पता किया तो यह राशि बैंक मैनेजर के एक रिश्तेदार के खाते में और बाद में उसकी पत्नी के खाते में डाली गई. मोटी रकम के गबन के आरोप में महिला ने अब हमीरपुर विजिलेंस थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है.

उधर राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार रोधी ब्यूरो के उप पुलिस अधीक्षक बीडी भाटिया ने कहा कि आरोपी प्रबंधक से पूछताछ की जाएगी. वहीं, पंजाब नेशनल बैंक हमीरपुर के सर्कल हेड सिद्धार्थ मजूमदार का कहना है कि उन्होंने गत दिवस ही कार्यभार संभाला है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद बैंक प्रबंधन की तरफ से उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details