हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Hamirpur crypto currency Scam: हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत रद्द होने पर आरोपी ने किया सरेंडर, मामले में अब तक 4 गिरफ्तार - Hamirpur crypto currency Scam case

Hamirpur crypto currency Scam हमीरपुर क्रिप्टो करेंसी मामले में एक और आरोप ने हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिलने पर थाने में सरेंडर कर दिया. मामले में अब तक 4 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. पुलिस ने आरोपी को एसआईटी के हवाले कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 6:51 PM IST

हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश क्रिप्टो करेंसी स्कैम मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. हमीरपुर जिला में क्रिप्टो करेंसी मामले में एक और व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. उपमंडल बड़सर से संबंध रखने वाले बल्ह-बिहाल गांव के विजय कुमार ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया. विजय ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी लगाई थी, लेकिन यह रद्द हो गई. जिसके बाद विजय सीधा पुलिस स्टेशन पहुंचा. पुलिस ने विजय को एसआईटी के हवाले कर दिया है. एसआईटी मामले की गहनता से जांच कर रही है.

बता दें कि बड़सर क्षेत्रों में भी क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड मामले में कई शिकायतें सामने आई हैं. जिसमें कुल 30 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड शामिल है. इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई परतें खुल रही हैं. क्षेत्र के बल्ह-बिहाल के विजय कुमार ने सरेंडर कर दिया है. विजय पर भी कई आरोप हैं. वह चंडीगढ़ में किसी फार्मा कंपनी में काम करता है. एसआईटी की टीम कई दिनों से उसकी तलाश में थी. हमीरपुर जिला में अब तक चार लोगों को क्रिप्टोकरेंसी मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी बहुत जल्दी होने की संभावना है. क्योंकि पुलिस इस मामले में अब पूरी गहनता से जांच कर रही है.

बता दें कि इससे पहले जिला हमीरपुर में आरोपी सुनील, नरेश के अलावा एक महिला कॉन्स्टेबल ज्योति को गिरफ्तार किया था. सबसे पहले हमीरपुर में सुनील की गिरफ्तारी हुई थी, जिसे पंजाब पुलिस उठा कर ले गई थी. उसके बाद जोड़े अंब क्षेत्र के नरेश कुमार की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद में महिला कॉन्स्टेबल ज्योति अरेस्ट हुई. हमीरपुर एसपी डॉ आकृति शर्मा ने बताया कि इस मामले को एसआईटी की टीम देख रही है. एसआई टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Himachal Crypto Currency Scam: क्रिप्टो करेंसी स्कैम में ठगों ने बनाए 500 करोड़, ₹2500 करोड़ की ट्रांजैक्शन, मुख्य आरोपी सुभाष दुबई फरार: DGP

ABOUT THE AUTHOR

...view details