हमीरपुर:हिमाचल प्रदेश क्रिप्टो करेंसी स्कैम मामले में एक और आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. हमीरपुर जिला में क्रिप्टो करेंसी मामले में एक और व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है. उपमंडल बड़सर से संबंध रखने वाले बल्ह-बिहाल गांव के विजय कुमार ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर सरेंडर कर दिया. विजय ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी लगाई थी, लेकिन यह रद्द हो गई. जिसके बाद विजय सीधा पुलिस स्टेशन पहुंचा. पुलिस ने विजय को एसआईटी के हवाले कर दिया है. एसआईटी मामले की गहनता से जांच कर रही है.
बता दें कि बड़सर क्षेत्रों में भी क्रिप्टोकरेंसी फ्रॉड मामले में कई शिकायतें सामने आई हैं. जिसमें कुल 30 करोड़ से ज्यादा का फ्रॉड शामिल है. इस मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई परतें खुल रही हैं. क्षेत्र के बल्ह-बिहाल के विजय कुमार ने सरेंडर कर दिया है. विजय पर भी कई आरोप हैं. वह चंडीगढ़ में किसी फार्मा कंपनी में काम करता है. एसआईटी की टीम कई दिनों से उसकी तलाश में थी. हमीरपुर जिला में अब तक चार लोगों को क्रिप्टोकरेंसी मामले में गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी भी बहुत जल्दी होने की संभावना है. क्योंकि पुलिस इस मामले में अब पूरी गहनता से जांच कर रही है.