हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर के ये चार गांव बने कंटेनमेंट जोन, रहेंगी ये पाबंदियां - हिमाचल न्यूज

कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हमीरपुर के चार गांवों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति व वाहन अंदर से बाहर व बाहर से अंदर आ-जा नहीं सकेगा. लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन की ओर से घर-द्वार पर ही की जाएगी.

कंटेनमेंट जोन
कंटेनमेंट जोन

By

Published : Aug 4, 2020, 9:21 AM IST

हमीरपुर:कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद हमीरपुर के चार गांवों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया हैं. जिलाधीश हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

आदेश के अनुसार बड़सर की पंचायत पहलू के वार्ड नंबर 2 में गारला दा बेहड़ा संपर्क मार्ग की दाईं ओर चीड़ के पेड़ से लेकर बावड़ी तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. इसी तरह से नादौन की पंचायत बढेड़ा के वार्ड नंबर 5 झरेड़ी में कांगू-गलोड़ सडक की बाईं ओर झरेड़ी नाला से घिरा झरेड़ी गांव की सीमा तक के क्षेत्र कंटेनमेंट जोन बनाया गया है.

भोरंज की पंचायत धमरोल के वार्ड नंबर 6 गांव रोपड़ी में अनुसूचित जाति बस्ती को छोडक़र पूरा गांव कंटेनमेंट जोन रहेगा. भोरंज में धीरड़ पंचायत का वार्ड नंबर 3 गांव नगरोटा गाजियां को भी कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.

कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इन क्षेत्रों में कोई भी व्यक्ति व वाहन अंदर से बाहर व बाहर से अंदर आ-जा नहीं सकेगा. इसमें सरकारी और आवश्यक सेवाओं में लगे व्यक्तियों व वाहनों को ही छूट रहेगी.

लोगों को दूध, किराना, फल, सब्जियां, दवाईयां, रसोई गैस सिलैंडर सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति स्थानीय प्रशासन की ओर से घर-द्वार पर ही की जाएगी. इन क्षेत्रों में अगले आदेशों तक कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकलेगा और न ही पैदल व वाहन से यात्रा कर सकेगा न इधर-उधर घूमेगा और न ही सड़क पर या किसी सार्वजनिक स्थल पर खड़ा हो सकेगा. ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं.

दरूहं ब्राह्मना गांव से हटी कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां
कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आने पर भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत खरवाड़ के वार्ड नंबर 5 गांव दरूहं ब्राह्मना को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. डीसी हमीरपुर हरिकेश मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का मामला सामने आने पर इस गांव को कंटेनमेंट जोन बनाया गया था. कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद इस गांव में कोरोना संक्रमण का कोई भी नया मामला नहीं पाया गया है.

जिलाधीश ने बताया कि गांव में संक्रमण के संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया, लेकिन इस अभियान के दौरान भी कोई भी नया केस नहीं मिला. स्थिति की समीक्षा के बाद गांव दरूहं ब्राह्मना को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है. यह आदेश तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:राज्यस्तरीय शिक्षक अवार्ड के लिए शिक्षकों की होगी छंटनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details