हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हमीरपुर में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, जिला में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 243

सोमवार को हमीरपुर जिला में चार नए कोरोना मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीनों लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया था, जबकि एक संस्थागत क्वारंटाइन में था. कोरोना संक्रमित पाए गए चार लोगों में से तीन चंडीगढ़ और एक दिल्ली से लौटा है.

bhota charitable hospital
bhota charitable hospital

By

Published : Jun 29, 2020, 7:56 PM IST

हमीरपुर: जिला में देर शाम कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. हमीरपुर में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 243 हो गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन 4 लोगों में एक महिला भी शामिल है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीनों लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया था, जबकि एक संस्थागत क्वारंटाइन में था. संक्रमित पाए गए चार लोगों में से तीन चंडीगढ़ और एक दिल्ली से लौटा है.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि इन मरीजों को जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया था. वहीं, शाम को चार नए मामले सामने आए हैं.

आपको बता दें कि जिला में अब एक्टिव कोरोना केस 102 हैं, जबकि 136 लोगों का सफल इलाज हो चुका है. सोमवार को हमीरपुर जिला में कुल 16 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं, जिन्हें अब घर भेज दिया गया है.

पढ़ें:42 किलो चरस तस्करी का मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details