हमीरपुर: जिला में देर शाम कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं. हमीरपुर में अब संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 243 हो गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए इन 4 लोगों में एक महिला भी शामिल है.
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीनों लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया था, जबकि एक संस्थागत क्वारंटाइन में था. संक्रमित पाए गए चार लोगों में से तीन चंडीगढ़ और एक दिल्ली से लौटा है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हमीरपुर डॉ. अर्चना सोनी ने कहा कि इन मरीजों को जिला कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सोमवार सुबह कोरोना पॉजिटिव का एक मामला सामने आया था. वहीं, शाम को चार नए मामले सामने आए हैं.
आपको बता दें कि जिला में अब एक्टिव कोरोना केस 102 हैं, जबकि 136 लोगों का सफल इलाज हो चुका है. सोमवार को हमीरपुर जिला में कुल 16 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं, जिन्हें अब घर भेज दिया गया है.
पढ़ें:42 किलो चरस तस्करी का मुख्य आरोपी हरियाणा से गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा रिमांड पर