हमीरपुर:जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
हमीरपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की. समारोह में जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री के पद चिन्हों पर चलने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया.
हमीरपुर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र जार ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती को संविधान दिवस के रूप में मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी उस परिवार से आते हैं, जिन्होंने इस देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया है.