पालमपुर: पूर्व सांसद डॉ. राजन सुशांत ने ओल्ड पेंशन स्कीम के समर्थन में कर्मचारियों के साथ संयुक्त कार्यालय भवन पालमपुर में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने सरकार से एक माह में निर्णय लेने की बात कही है. ओपीएस की मांग पर कर्मचारियों का समर्थन करते हुए कहा कि न्यू पेंशन स्कीम बहाल करना सरकार का कर्तव्य है. इस योजना से प्रदेश के एक लाख से अधिक कर्मचारी प्रभावित हुए हैं.
डॉ. राजन सुशांत ने बताया कि कर्मचारियों की समस्या को समझते हुए उन्होंने अगस्त माह से अपनी पेंशन सेरेंडर कर दी है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक देश व प्रदेश का कोई भी नेता अपनी पेंशन को सेरेंडर करने आगे नहीं आया है. उन्होंने कर्मचारियों की मांगों को लेकर कहा कि सरकार रोजगार के बड़े-बड़े दावे करती नजर आती है. वर्तमान में प्रदेश भर के 13 लाख बेरोजगारों के लिए मात्र 120 रिक्तियों पर भर्ती करने की अधिसूचना जारी की है.
डॉ. राजन सुशांत ने कहा कि जो पुलिस कर्मचारियों को ओवरटाइम दिया जाता है, वह 2012 के पे स्केल पर दिया जाता है नाकि 2020 के पे स्केल पर और दूसरा और दूसरा सभी कर्मचारियों को तीन साल के कॉन्ट्रैक्ट के बाद रेगुलर किया जाता है, जबकि पुलिस कर्मचारियों को 8 साल के बाद रेगुलर किया जा रहा है. यह सरकार का बहुत ही गलत फैसला है. इस मुद्दे को लेकर सरकार से बात करेंगे.