हमीरपुरःनगर निगम में कांग्रेस पार्टी के बेहतर प्रदर्शन पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की तानाशाही नीतियां होने के बावजूद भी प्रदेश के वोटरों ने कांग्रेस पार्टी के ऊपर अपना विश्वास जताया है. उन्होंने कहा कि लोगों के दिल और दिमाग में भारतीय जनता पार्टी का डर बैठ गया है.
लोगों ने कांग्रेस के प्रति जाहिर किया विश्वास
कांग्रेस के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने मीडियाकर्मियों से रूबरू होते हुए कहा कि पूरी तरह दबाव होने के बावजूद भी लोगों ने कांग्रेस पार्टी के बीच अपना विश्वास जाहिर किया है. कांग्रेस पार्टी ने एकजुट होकर चुनाव लड़ा है. पूर्व विधायक ने कहा कि आने वाला कल कांग्रेस पार्टी का होगा.