हमीरपुर: मरकज मामले के लिए हमीरपुर विधानसभा के पूर्व विधायक कुलदीप पठानिया ने दिल्ली पुलिस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मस्जिद पुलिस थाना के साथ थी. बावजूद इसके पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन आती है और धर्म-जाति की आढ़ में सरकार जिम्मेवारी से टल रही है. मरकज के लिए पूरी तरह से दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार जिम्मेवार है.
पठानिया ने केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि समय पर कार्रवाई नहीं की गई और अब मामले को राजनीतिक रंग दिया जा रहा है. केंद्र सरकार अपनी कमियों को धर्म और जाति पर थोपने का प्रयास कर रही है, जो कि सरासर गलत है.