हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक बलदेव शर्मा बने हमीरपुर जिला भाजपा के नए अध्यक्ष, प्रदेश परिषद के लिए 5 नेता नामित - Baldev Sharma becomes new president of Hamirpur district BJP

बलदेव शर्मा इससे पहले भी पार्टी के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं, भाजयुमो के भी अध्यक्ष रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी आईडी लखन पाल से हार का सामना करना पड़ा था.

पूर्व विधायक बलदेव शर्मा बने हमीरपुर जिला भाजपा के नए अध्यक्ष, Former MLA Baldev Sharma becomes new president of Hamirpur district BJP
पूर्व विधायक बलदेव शर्मा बने हमीरपुर जिला भाजपा के नए अध्यक्ष

By

Published : Dec 3, 2019, 3:03 PM IST

हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला हमीरपुर में भाजपा को नया जिला अध्यक्ष मिल गया है. बड़सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक का बलदेव शर्मा को नया जिला अध्यक्ष चुना गया है.

बलदेव शर्मा के धूमल परिवार से करीबियां किसी से छुपी नहीं है. उनको कमान मिलने के बाद अब जल्द ही जिला कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर भी कसरत शुरू हो गई है. नए अध्यक्ष का चुनाव प्रभार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा की निगरानी में हुआ. बता दें कि बलदेव शर्मा इससे पहले भी पार्टी के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं, भाजयुमो के भी अध्यक्ष रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी आईडी लखन पाल से हार का सामना करना पड़ा था.

वीडियो.

इस मौके पर भाजपा के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक नरेंद्र ठाकुर, भोरंज से विधायक कमलेश कुमारी, नादौन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक एवं एचआरटीसी के वाइस चेयरमैन विजय अग्निहोत्री, सुजानपुर से पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और बड़सर विधानसभा क्षेत्र से प्रकाश को प्रदेश परिषद के लिए नामित किया गया है.

चुनाव प्रभारी अजय राणा ने कहा कि पूर्व विधायक बलदेव शर्मा को सर्वसम्मति से पार्टी का नया जिला अध्यक्ष चुना गया है. इसके अलावा प्रदेश परिषद के लिए भी पांच लोगों को हमीरपुर जिला से नामित किया गया है.

ये भी पढ़ें- देश के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर सीएम ने दी श्रद्धांजलि, दिव्यांगों के जज्बे को भी किया सलाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details