हमीरपुर: पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के गृह जिला हमीरपुर में भाजपा को नया जिला अध्यक्ष मिल गया है. बड़सर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक का बलदेव शर्मा को नया जिला अध्यक्ष चुना गया है.
बलदेव शर्मा के धूमल परिवार से करीबियां किसी से छुपी नहीं है. उनको कमान मिलने के बाद अब जल्द ही जिला कार्यकारिणी के विस्तार को लेकर भी कसरत शुरू हो गई है. नए अध्यक्ष का चुनाव प्रभार भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा की निगरानी में हुआ. बता दें कि बलदेव शर्मा इससे पहले भी पार्टी के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. वहीं, भाजयुमो के भी अध्यक्ष रहे हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी आईडी लखन पाल से हार का सामना करना पड़ा था.