हमीरपुर:हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल (Former Himachal CM Prem Kumar Dhumal) ने सोमवार को सुजानपुर से भाजपा प्रत्याशी सेवानिवृत्त कैप्टन रणजीत सिंह के पक्ष में प्रचार किया और उनके लिए वोट मांगे. उन्होंने कहा कि सेना में जाकर कैप्टन ने सेना मेडल जीता है और अब वे चुनाव में उतरा हैं. ऐसे में उन्हें विधायक बनाकर ही विधानसभा भेजना है. उन्होंने कहा कि हमीरपुर जिले की 5 सीटों पर भाजपा जीत हासिल करेगी. प्रदेश में वर्तमान समय में चारों तरफ कमल का फूल खिलता हुआ नजर आ रहा है.
प्रचार के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने सुजानपुर की जनता से 9 नवंबर को सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान भी किया. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री दूसरी बार सुजानपुर के ऐतिहासिक मैदान में आ रहे हैं. ऐसे में सभी लोग 9 नवंबर को सुबह 11 बजे ऐतिहासिक मैदान में पहुंचकर भाजपा के शीर्ष नेता का संबोधन सुनेंगे.