भोटा/हमीरपुरःनगर पंचायत भोटा की पूर्व पार्षद ने अपने घर में स्ट्रॉबेरी उगाकर लोगों को हैरान कर दिया है. इस औषधीय फल को उगाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. इन दिनों गमलों में अच्छी-खासी स्ट्रॉबेरी लगी हुई है.
स्ट्रॉबेरी का फल औषधीय गुणों से भरपूर होता है. स्ट्रॉबेरी अच्छी-खासी कीमत में बाजार में बिकती है. नगर पंचायत की पूर्व पार्षद रिंकी देवी के पति मेल राज का कहना है कि उन्होंने कुछ समय पहले स्ट्रॉबेरी को गमले में लगाया था. उस समय उम्मीद नहीं थी कि स्ट्रॉबेरी के पौधे कामयाब हो जाएंगे, लेकिन इनकी सही देखभाल के चलते आज इनमें फल लगे हैं. बाजार में स्ट्रॉबेरी 250 रुपये प्रति किलो ग्राम के हिसाब से बिक रही है. पूर्व पार्षद ने लॉकडाउन के दौरान अपने घर में ही गमलों में लगाया था.
स्ट्रॉबेरी के फायदे