हमीरपुरः लॉकडाउन के दौरान दुकानें भले खुल गई हैं, लेकिन बाजार में ग्राहक नजर नहीं आ रहे हैं. लॉकडाउन के कारण कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. जिस वजह से दुकान के मालिकों को अब किराया निकाल पाना भी मुश्किल हो गया है.
वहीं, नगर परिषद हमीरपुर को किराया देने का वक्त हो गया है. ऐसे में दुकानदारों के चिंताएं बढ़ गई हैं. दुकानदारों की इस समस्या पर चिंता जाहिर करते हुए पूर्व पार्षद एवं पूर्व महासचिव जिला कांग्रेस अजय शर्मा ने नगर परिषद के पदाधिकारियों से दुकानों का किराया माफ करने की मांग उठाई है.
साथ ही अजय शर्मा ने नगरपरिषद प्रशासन से लोगों को राहत देने के लिए सेनिटाजेशन व्यवस्था व स्ट्रीट लाइट को जल्द ठीक करने की मांग भी रखी है. बीते कई दिनों से शहर की स्ट्रीट लाइट बंद पड़ी हैं और जब भी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट की मरम्मत करने की मांग की जाती है तो नगर परिषद कंपनी के पास समान ना होने का हवाला देता है.
अजय शर्मा ने इसके साथ ही हमीरपुर के सभी 11 वार्डों के निवासियों का इस साल सालाना हाउस टैक्स आधा करने की मांग उठाई है. पूर्व पार्षद ने आरोप लगाया कि नगर परिषद पूरे शहर में सेनिटाइजेशन का काम भी सही तरीके से नहीं करवा पाई है. अजय शर्मा ने नगर परिषद हमीरपुर के पदाधिकारियों से आग्रह किया है कि सही तरह से नगर परिषद के वार्डों को सेनिटाइज किया जाए.
पढ़ेंःहिमाचल के 580 लोगों को लेकर ठाणे से पठानकोट पहुंची स्पेशल ट्रेन, 28 बसों से भेजे गए होम डिस्ट्रिक्ट